नई दिल्ली:गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 एमएलए बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा है.गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 एमएलए (टू थर्ड) बीजेपी में शामिल हो गये हैं. गोवा की 40 मेंबरवाली विधानसभा में अब बीजेपी एमएलए की संख्या 27 हो गयी है.गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत केवलेकर ने बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपकर नौ अन्य विधायकों समेत कांग्रेस से अलग होने की सूचना दी. अन्य एमएलए में एटेंसियो मोंसेराटे, जेनिफर मोंसेराटे, फ्रांसिस सिल्वेइरा, फिलिप नेरी रोड्रिग्स, क्लियोफेसियो दियास, विल्फ्रेड डी सा, नीलकांत हलनकर, एंटोनियो फर्नाडीज और इसिदॉर फर्नाडीज शामिल हैं. ये एमएलए विधानसभा परिसर में पहुंचे तो सीएम प्रमोद सावंत भी वहां मौजूद थे. सीएम ने बताया कि इन 10 एमएलए बीजेपी में विलय हो गया है. यह विलय बिना किसी शर्त हुआ है. विपक्ष के नेता रहे केवलेकर ने इस विलय का कोई कारण बताने से इन्कार कर दिया. विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर पांच रह गई है. विधानसभा में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं.