नई दिल्ली: सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 एमएलए बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर स्टेट सिक्किम की विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 एमएलए मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गये. एक्स सीएम पवन कुमार चामलिंग सहित पांच एमएलए को छोड़कर शेष 10 एमएलए बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व महासचिव राम माधव ने इन एमएलए को पार्टी की सदस्यता दिलायी. विधानसभा चुनाव में सिक्किम में अभी तक खाता नहीं खोल सकी बीजेपी के अब 10 एमएलए हो गये. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सिक्किम पर 25 सालों सत्ता में रही है. पवन चामलिंग के नेतृत्व में वर्ष 1993 में एसडीएफ का गठन किया गया था. एसडीएफ ने इसके बाद से हुए सभी पांच विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. एसडीएफ ने वर्ष 1994, 1999, 2004, 2009, 2014 के विधानसभा चुनावों में फूल मेजोरिटी से सिक्किम में गर्वमेंट बनायी थी. एसडीएफ को इस साल हुए चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. एसडीएफ से बगावत कर वर्ष 2013 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) बनाने वाले प्रेम कुमार तमांग उर्फ पी. एस. गोले ने एसडीएफ के 25 साल के शासन का अंत कर सिक्किम में गर्वमेंट बनायी है. 32 सीटों वाले सिक्किम विधानसभा में एसडीएफ को 15 सीटें मिलीं, जबकि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें मिलीं. प्रेम तमांग के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ. सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर भी एसकेएम का ही कब्जा है. सीएम प्रेम तमांग की पहचान इलाके में पी. एस. गोले के तौर पर है. एसकेएम ने 24 से अधिक साल तक सत्ता में रहने के बाद चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल किया. प्रेम ने 27 मई 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सिक्किम में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 हो सकती है.