NEET 2019: राजस्थान का नलिन खंडेलवाल 701 नंबर लाकर टॉप, दिल्ली के भाविक व यूपी के अक्षत को 700 नंबर के साथ सेकेंड स्थान

  • जमशेदपुर के सात्विक लोढ़ा झारखंड स्टेट टॉपर, इंडिया में 20 वां रैंक
  • बोकारो के प्रजनापन को देश में 72 वां स्थान
  • राहुल बना धनबाद जिला टॉपर, आल इंडिया रैंक 1216
नई दिल्ली: नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट ( नीट 2019) एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. राजस्थान के नलिन खंडेलवाल 701 नंबर लाकर इंडिया में टॉपर रहा है. नलिन को 701 नंबर (99.9999 परसेंटाइल) मिले हैं. नीट एग्जाम के लिए इस साल 15,19,375 स्टूडेंटों ने फार्म भरा था. 14,10,754 कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए जिसमें 7,97,042 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर देखा जा सकता है. नीट एग्जाम 2019 में पास टॉप 50 स्टूडेंट में नौ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) के हैं. एनसीआर के लगभग74.92 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं. दिल्ली के भाविक बंसल ने 720 नंबर में से 700 नंबर हासिल करके देश में सेंकंड स्थान पाया है. यूपी के अक्षत कौशिक को भी 700 नंबर आये हैं. सेंकेंड स्थान पर भाविक व अक्षत दोनों हैं. एनसीआर के मिहिर राज 695 नंबर के साथ नौंवे, विश्व राकेश 685 नंबर के साथ 38 वें स्थान पर रहीं. टॉप टेन लिस्ट में केवल माधुरी रेड्डी इकलौती फीमेल कैंडिडेट हैं जिसे सातवीं रैंक मिली है.माधुरी रेड्डी तेलंगाना की है जिसे 720 में से 695 नंबर मिले हैं. दूसरी टॉप महिला कैंडिडेट मध्य प्रदेश की कीर्ति अग्रवाल हैं इन्हें 15वीं रैंक मिली है. इन्हें 720 में से 690 नंबर मिले हैं. सात्विक लोढ़ा झारखंड टॉपर [caption id="attachment_33865" align="alignnone" width="300"] सात्विक लोधा झारखंड टॉपर .[/caption] पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड का रहने वाला सात्विक लोधा एनटीए द्वारा जारी नीट परीक्षा (NEET 2019) रिजल्ट में झारखंड टॉपर बना है. सात्विक को ऑल इंडिया में 20वां रैंक आया है. उसे कुल 690 नंबर आये हैं.सात्विक के पिता विवेक मेहता चाकुलिया में व्यवसायी हैं. रांची के पिस्का मोड़ के पास रहने वाले गौतम कुमार को ऑल इंडिया में 32वां स्थान मिला है. गौतम को कुल 720 में 687 नंबर मिले हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के स्टूडेंट प्रजनापन बसु ने नीट में कुल 720 में से 681 नंबर लाकर ऑल इंडिया में 72वां रैंक प्राप्त किया है. झारखंड में 16934 छात्रों ने नीट परीक्षा दी थी, जिसमें 10297 पास हुए हैं. राहुल धनबाद जिला टॉपर [caption id="attachment_33866" align="alignnone" width="300"] राहुल देव.[/caption] धनबाद संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के के स्टूडेंट राहुल देव रोशन ने NEET में 1216 ऑल इंडिया रैंक हासिल कर डिस्ट्रिक्ट टॉप किया है. राहुल मूल रूप से जामताड़ा के केराबनी गांव के रहने वाले टीचर सुखदेव मंडल के पुत्र हैं. बोकारो के प्रजनापन को देश में 72वां स्थान [caption id="attachment_33867" align="alignnone" width="300"] प्रजनापन बसु.[/caption] नीट में पास धनबाद जिले के छह दर्जन स्टूडेंटों को गर्वमेंट एमबीबीएस कॉलेज में मिलेगा एडमिशन धनबाद : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में जिले के दर्जनों स्टूडेंट पास हुए हैं. प्रारंभिक लिस्ट के अनुसार जिले के लगभग छह दर्जन स्टूडेंट को गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एडमिशन हो सकेगा. दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट साहिल सिन्हा 661 नंबर व 496 एआइआर, कार्मल स्कूल डिगवाडीह की विदुषी गुप्ता ने 660 नंबर व 568 एआइआर, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के राहुल देव रोशन ने 646 नंबर व 1216 एआइआर, दिल्ली पब्लिक स्कूल की अनन्या ने 634 नंबर व 1235 एआइआर और धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम की शगुफ्ता शम्सी ने 618 अं नंबर 4315 एएआइआर प्राप्त किया है. एमबीबीएस के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिले के स्टूडेंटों को बीडीएस में एडमिशन मिलने की संभावना है.स्टूडेंटों को रैंक के आधार पर एमबीबीएस करने के लिए गर्वमेंट कॉलेज मिलता है. ऑल इंडिया की 15 परसेंट सीट के लिए टोटल नंबर 720 में से 74 से 75 परसेंट नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंटों को गर्वमेंट कॉलेज मिलेगा. झारखंड स्टेट कोटे के 85 परसेंट सीट में 540 नंबर लाने वाले स्टूडेंटों को गर्वमेंट कॉलेज मिलेगा. बिहार में 520 नंबर लाने वाले स्टूडेंट को गर्वमेंट कॉलेज मिल जायेगा.झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची 150 और पीएमसीएच धनबाद एवं एमजीएम जमशेदपुर में 50-50 सीटें हैं. गोल के 27 स्टूडेंट हुए नीट में सफल,डायरेक्टर संजय आनंद ने दी बधाई [caption id="attachment_33868" align="alignnone" width="300"] डायरेक्टर संजय आनंद के साथ स्टूडेंट.[/caption] धनबाद : गोल इंस्टीच्युट के सेंट परसेंट स्टूडेंटों ने नीट 2019 में सफलता पायी है. गोल के 27 स्टूडेंटों को गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है. गोल धनबाद के डायरेक्टर संजय आनंद ने बताया कि धनबाद जैसे छोटे टाउन में नीट में इतनी संख्या में स्टूडेंटों के सफल होने से सभी उत्साहित हैं. नीट के सफल स्टूडेंटों में शगुप्ता 618, शिवानी 617, आकांक्षा 609, नंदनी 601, राहूल 588, निशिता 586, पूजा 578, गौरव 573, हर्षबर्धन 572, तनय 572, सुनिधी 571, आस्था प्रिया 538, अंकिता 537 शामिल हैं. डायरेक्टर संजय आनंद ने सभी सफल स्टूडेंटों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.