झारखंड:दर्जनों मामलों का आरोपी नक्सली कुंदन पाहन 15 को तमाड़ से नॉमिनेशन करेगा,कोर्ट ने अनुमति दी

रांची: कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन 15 नवंबर को तमाड़ विधानसभा से अपना नॉमिनेशन दाखिल करेगा. एनआइए कोर्ट ने कुंदन की ओर से दी गयी अरजी पर विचार करते हुए सोमवार को उसे इलेक्शन लडऩे की इजाजत दे दी. स्पेशल जज नवनीत कुमार की कोर्ट ने हजारीबाग ओपन जेल प्रशासन को कुंदन की नॉमिनेशन प्रक्रिया सुनिश्चत करने का आदेश दिया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नॉमिनेशन के दिन कुंदन पाहन को बुंडु सबडिवीजन ऑफिस ले जाया जायेगा. कोर्ट ने बुंडु सब डिवीजन प्रशासन से विशेष एहतियात बरतने का आदेश दिया है. कुंदन पाहन को चुनाव लडऩे की अनुमति मिल गई है, तो उनकी ओर से शीघ्र पर्चा खरीदा जायेगा. कुंदन पाहन किसी पार्टी से ही मैदान में उतरेगा, इसके लिए दो-तीन पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है. कुंदन पाहन तमाड़ के पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. 15 लाख के इनामी इस नक्सली ने 14 मई 2017 को पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. अभी वह हजारीबाग ओपन जेल में बंद है. उल्लेखनीय है ति इससे पूर्व छह नवंबर को एनआइए की कोर्ट ने गोपाल कृष्ण पातर ऊर्फ राजा पीटर को चुनाव लडऩे की अनुमति दी है. राजा पीटर भी तमाड़ विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे. कोर्ट नेपीटर के नामांकन के लिए 12 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.