बोकारो: नावाडीह गांव में बोकारो बीजेपी एमएलए के साथ धक्का-मुक्की, बिरंची नारायण को आया गुस्सा (देखें वीडीओ)

बोकारो: बीजेपी के बोकारो एमएलए  बिरंची नारायण को नावाडीह गांव में चुनाव कैंपेन के दौरान काफी फजीहत झेलना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध के कारण गुस्साये एमएलए बीच में ही कार्यक्रम से निकल गये. वीडीओ में देखें कि कैसे ग्रामीण एमएलए से सवाल कर रहे हैं. बात भड़ी व धक्का मुक्की तक पहुंच गयी. एमएलए भी गुस्सा में आये गये. बीजेपी के बोकारो एमएलए बिरंची नारायण पार्टी के लोकसभा कैंडिडेट पी एन सिंह के लिए नावाडीह गांव में वोट मांगने पहुंचे थे. एमएलए को वोट मांगते देख गांव के लोग भड़क गये. गांव वालों ने आरोप लगाया कि दो बार एमपी का चुनाव जीतेन के बाद पीएन सिंह यहां कभी नहीं आये थे. गांव के लोग अपनी समस्या लेकर एमपी के पास गये थे. एमपी ने उनकी समस्या की अनदेखी की. गांव वालों ने एमएलए बिरंची से सवाल किया कि आप कैसे पीएन सिंह के लिए वोट मांगने गांव में पहुंच गये. दोनों ओर से बहस होते-होते बात बढ़ती चली गयी. दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं होने लगी ओर गुससे में गांव वालों ने एमएलए के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी. एमएलए भी गुस्साये और आरोप लगाया कि आप लोग गाली-गलौज कर रहे हैं. गांव वालों के विरोध पर एमएलए को बैरंग लौटना पड़ा.एमएलए ने कहा कि यह सब होते रहता है. कुछ कांग्रेसी शराब के नशे में उनके कार्यकर्ता को गाली गलौज कर दी.यह सही नहीं है.