धनबाद:वज्रपात से नेशनल लेवल के फुटबॉलर प्लेयर अभिजीत गांगुली की मौत

  • स्टेडियम में प्लेयर को करा रहे थे प्रैक्टिस
धनबाद:वज्रपात (ठनका) गिरने से शनिवार की सुबह नेशनल लेवल के फुटबॉल प्लयेर व डीआरएम ऑफिस के ऑफिस सुपरिटेंडेंट अभिजीत गांगुली उर्फ सोनु दा की मौत हो गयी.सोनू दा मेमको मोड़ के समीप स्थित बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह साढ़े आठ बजे फुटबॉल प्लेयर को प्रैक्टिस करा रहे थे. बताया जाता है कि अभिजीत दा ने सभी खिलाड़ियों को वार्मअप होने को कहा था. आसमान में बादल छाने लगे. बादल तेजी से गरजने लगा. बिजली गरजने की आवाज सुन सभी खिलाड़ी तुरंत जमीन पर लेट गये. कुछ समय बाद सभी खिलाड़ी वापस उठे तो उन्होंने अपने कोच अभिजीत दा को जमीन पर गिरा पाया.वह बूरी तरह झूलसे हुए थे.आनन-फानन में अभिजीत दा को पीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोलिटेकनिक रोड वीआइपी कॉलोनी निवासी अभिजीत दा आर्थिक रूप से कमजोर फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रैकिट्स कराते थे.अभिजीत गांगुली ने फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी थी.खेल से सन्यास लेने के बाद धनबाद के खिलाड़ियों को दक्ष बनाने में जुटे थे.अभिजीत दा फुटबॉल का प्रशिक्षण देने वाले खिलाड़ियों से कभी कोई फीस नहीं लेते थे.आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों से खुद मिलकर उन्हें अपने यहां निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया करते थे.