धनबाद: बीआइटी सिंदरी में नेशनल जियोग्राफिक चैनल की टीम ने फोटाग्राफी के टिप्स दिये

धनबाद:बीआइटी सिदरी में फोटोग्राफिक क्लब की ओर से वर्कशॉप का आयोजन किया गया. बीआइटी सिदरी के डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह और ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अफसर डॉ. घनश्याम राय के सौजन्य से आयोजित वर्कशॉप में नेशनल लेवल के फेमस चित्रकार समीर अशरफ व उनके सहायक सरफराज अहमद मौजूद थे.समीर नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए फोटोग्राफी करते हैं. समीर ने इराक और सीरिया में भी युद्ध की दयनीय हालातों को चित्रों के द्वारा अछ्वुत तरीके से क्षेत्र का वर्णन कर वाहवाही बटोरी है. वर्कशॉप में समीर और उनके सहायक ने समसामयिक प्रसंगों को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाने की कला स्टूडेंटों बतायी. वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए फोटोग्राफिक क्लब के सदस्य प्रो. आरके नायक, क्लब के अध्यक्ष राकेश पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा.