रांची: चान्हो की मुस्लिम महिला ने बीजेपी को वोट दिया तो हसबैंड ने पीटा, वाइफ ने एफआईआर दर्ज करायी

रांची:  प्राइम मिनिस्टर की नीतियों प्रभावित होकर रांची चान्हो की एक मुस्लिम महिला सहाना खातून ने Lok Sabha Election में बीजेपी को वोट दे दी. वोट देने के बाद घर लौटने के बाद पड़ोस की महिलाओं से वोट की चर्चा की. महिला के बीजेपी को वोट देने की जानकारी उसके हसबैंड कुदुस अंसारी को मिली. गुस्साये हसबैंड ने महिला की पिटाई कर दी.महिला ने चान्हो पुलिस स्टेशन में हसबैंड के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. सहाना का घर चान्हो लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में पड़ता है, जहां 29 अप्रैल को वोटिंग में सहाना ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ बीजेपी को अपना वोट दिया था. सहाना के सुसराल वालो को जानकारी मिली की वह बीजेपी को वोट की है तो वे आग बबूला हो गये. सहाना के हसबैंड व ससुराल वाले ताने कसने लगे. विवाद बढ गया और शनिवार की सहाना के साथ उसके हसबैंड व गांव के एक अन्य युवक ने मारपीट की. सहाना ने पुलिस में की गयी कंपलेन में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि पहले हसन के लड़का ओसामा ने मारपीट करते हुए बोला कि मुस्लिम समुदाय में रहने लायक नहीं हो. हसबैंड ने दो-तीन दिन बाद कहा, तुमने अपनी मनमर्जी क्यों की. मैंने कहा, हमारी मर्जी, हम जिसको चाहें उसको वोट दे सकते हैं. इस पर हसबैंड कुदुस व ओसामा ने सहाना के साथ लाठी-डंडा से मारपीट की. भय से सहाना अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी. मायके सहाना रविवार को चान्हो पुलिस स्टेशन पहुंच अपने हसबैंड कुदुस व ओसामा के खिलाफ कंपलेन कर एफआइआर दर्ज करायी है.