पश्चिम बंगाल:मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस खुलासा, मुख्य आरोपी अरेस्ट

अपमान का बदला लेने के लिए आरएसएस वर्कर, वाइफ व बच्चे की मर्डर की सिलीगुड़ी: बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर  मुख्य आरोपी उत्पल बेहारा को अरेस्ट कर ली है. पुलिस पूछताछ में उत्पल ने स्वीकार किया है कि पैसे के लेनदेन में हुए हुए अपमान का बदला लेने के लिए टीचर सह आरएसएस वर्कर, बंधु प्रकाश पाल, उनकी प्रेगनेंट वाइफ ब्यूटी पाल और सात साल के बेटे आर्य पाल की मर्डर की थी. पुलिस ने मर्डर में यूज की गयी धारदार आर्म्स भी बरामद कर लिया है. मुर्शिदाबाद एसपी एस मुकेश ने ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा होने व आरोपी के अरेस्ट किये जाने की पुष्टि की है. एसपी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि अपमान का बदला लेने के लिए उत्पल ने पहले टीचर की धारदार आर्म्स से मर्डर कर दी. देख लिये जाने जाने पर वाइफ व बच्चे को भी जान से मार दिया. पांच मिनट में तीनों की मर्डर कर उत्पल घर से निकल गया था. एसपी ने बताया कि आरोपी उत्पल को कोर्ट में पेश की गयी. पुलिस की अरजी पर कोर्ट ने उसे 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपी की बहन को भी कस्टडी में ली है. पुलिस संदेह के आधार पर टीचर के पिता अमर पाल, दोस्त सौभिक बनिक समेत चार लोगों को कस्टडी में ली थी. घटना के दिन एक अनजान व्यक्ति के टीचर के घर से निकलते लोगों ने देखा था. पुलिस टीचर के घर से उत्पल बेहरा नामक व्यक्ति के नाम की इंसोरेंश कागजात बरामद की थी. कागजात की जांच में उत्पल बेहरा का सुराग मिल गया.पुलिस मवार रात उत्पल को दबोच ली. पुलिस उत्पल की बड़ी बहन को भी कस्टडी में ली है. पुलिस पूछचाछ में पेशे से राजमिस्त्री उत्पल ने टीचर व उनके परिजनों की मर्डर की बात स्वीकार कर लिया है.उत्पल ने भी टीचर से माध्यम से इंसोरेंश करवाया था. इंशोरेंस की प्रीमीयम जमा करने के लिए टीचर को 48 हजार रुपये दिये थे. प्रीमीयर पेमेंट की रसीद मांगने पर टीचर आनाकानी करने लगा था. प्रीमीयम की राशइ प्मेंट नहीं होने की जानकारी मिलने पर उत्पल ने टीचर से पैसे वापस करने को कहा. उत्पल का करहना है कि पैसे मांगने पर टीचर ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था. वह अपमान का बदला लेने के लिए मर्डर की प्लानिंग की थी. बहन के घर आर्म्स रखा उत्पल ने टीचर की मर्डर के लिए धादार आर्म्स खरीद कर अपनी बड़ी बहन के घर रख दिया था. उत्पल ने टीचर के घर की रेकी भी की थी. उत्पल विजयादशमी (8 अक्टूबर) की दोपहर 12 बजे टीचर के घर पहुंच रुपये वापस करने का प्रेशर डालने लगा. दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद उत्पल ने टीचर पर धारदार आर्म्स से हमला कर मर्डर कर दिया. टीचर की वाइफ ब्यूटी पाल ने उत्पल को पहचान लिया. इसके बाद उत्पल ने सबूत मिटाने के लिए टीचर की वाइफ और बेटे की भी मर्डर कर दी. उत्पल दोपहर लगभग 12.06 से 12.11 बजे के बीच यानी पांच मिनट में तीनों की मर्डर कर वहां से निकल गया था. पहचान नहीं हो सके इसके लिए उसने खून लगे कपड़े भी बदल लिए थे.उत्पल को टीचर के घर से निकलते समय आसपास के लोगों नेदेख लिया था. मर्डर कर भागने के बाद उत्पल वह कुछ दिन अपनी बहन के घर में छिपा था. उल्लेखनीय है कि विजयदशमी के दिन टीचर बंधु प्रकाश पाल, उनकी प्रेगनेंट वाइफ ब्यूटी पाल व बेटे आर्य पाल की धारधार आर्म्स से मर्डर कर दी गई थी। मृतक बंधु प्रकाश गर्वमेंट स्कूल के टीचर थे व साथ-साथ इंश्योरेंस और चेन मार्केटिंग का काम भी करते थे.