West Bengal: मुर्शीदाबाद जिले में आरएसएस वर्कर, उनकी प्रेग्नेंट वाइफ व आठ साल के बेटे की मर्डर

  • प्राइमरी स्कूल के टीचर थे बंधु प्रकाश
  • 48 घंटे बाद भी ट्रिपल मर्डर में पुलिस के हाथ खाली
  • बोले गवर्नर-यह घटना बताने के लिए काफी, कैसे हैं हालात
मुर्शिदाबाद: विजयदशमी पर जियागंज पुलिस स्टेशन एरिया के लेबुतला में आरएसएस वर्कर सह प्राइमरी स्कूल के टीचर बंधु प्रकाश पाल(35), उनकी प्रेग्नेंट वाइफ ब्यूटी मंडल(30) व बेटे बंधु अंगन पाल(8) की मर्डर कर दी गयी है. तीनों की धारदार आर्म्स से नृशंस मर्डर की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से मर्डर में प्रयोग की धारदार आर्म्स बरामद की है. मर्डर के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने टीचर के पड़ोसी व परिजनों से पूछताछ की है. ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में टेंशन है. लोकल लोग मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रारंभिक जांच में प्रोपर्टी डिसप्युट में मर्डर का अनुमान लगा रही है. बताया जाता है कि मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले के सागरदीघी निवासी बंधु प्रकाश पाल 17 नंबर साहापुर प्राइमरी स्कूल में टीचर थे. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के भी सक्रिय मेंबर थे. टीचर बंधु पांच से अपनी वाइफ ब्यूटी मंडल व आठ वर्षीय बेटे बंधु अंगन पाल के साथ जियागंज के लेबूतला में रह रहे थे. बंधु मंगलवार विजय दशमी की सुबह लगभग दस बजे बाजार से घर लौटे थे. लोकल लोगों के अनुसार दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे उनके घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी आवाज सुनकर आसपास के लोग टीचर के घर पहुंचे. लोगों ने एक युवक को घर के अंदर से निकलकर भागते हुए देखा. लोगों घर के अंदर बेड पर टीचर तथा जमीन पर बेटा व बगल के कमरे में वाइफ की खून में सनी बॉडी थी. धारदार आर्म्स से प्रहार कर तीनों की मर्डर की गयी थी. टीचर की वाइफ आठ माह की प्रीगनेंट थी. मृतक महिला आठ माह की प्रेग्नेंट थी. जियागंज पुलिस मौके पर पहुंच ब़डी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घर से मर्डर में यूज किये गये धारदार आर्म्स को बरामद की. फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की टीम घटनास्थल से फुट प्रिंट, फिंगर प्रिंट आदि नमूने लिये. स्निफर डॉग के साथ एरिया में जांच की गयी. पुलिस घटना के बाद शिक्षक के घर से निकलने वाले युवक की खोज कर रही है. गवर्नर ने बंगाल गर्वमेंट पर निशाना साधा पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने मुर्शिदाबाद में वर्क की फैमिली समेत मर्डर को लेकर ममता गर्वमेंट पर निशाना साधा है. गर्वनर ने कहा कि इस घटना पर सरकारी मशीनरी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गर्वनर ने कहा कि मैने इस मामले में अफसरों से बात की है और उनसे अपडेट मांगा है. सरकारी मशीनरी ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. यह गंभीर मामला है, जो दिखाता है कि हम किस तरह के हालात के बीच रह रहे हैं.