मुंबई: महिंद्रा अब जल्द ही BS-VI नॉर्म्स वाली गाड़ियां

मुंबई: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कहा है कि वह अगले साल BS-VI नॉर्म्स का पालन करने वाली अपनी गाड़ियां लॉन्च करने के लिए तैयार है. वह पेट्रोल इंजन वाले बीएस6 मॉडल्स को इसी साल से लॉन्च करना शुरू कर देगी. कंपनी का कहना है कि इस साल की दूसरी छमाही तक अपनी पहली गैसोलीन (पेट्रोल) बीएस6 गाड़ियां तैयार कर ली जायेगी. केंपनी का कहना है कि गैसोलीन गाड़ियों को तैयार होने के साथ ही शायद इसे लॉन्च भी कर दें, क्योंकि इसके लिए बीएस6 फ्यूल की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, हम डीजल गाड़ियों को तब तक लॉन्च नहीं कर सकते, जब तक कि फ्यूल पूरे भारत में न मौजूद हो. इसे दिसंबर के अंत तक या जनवरी की शुरुआत तक पूरा होने की उम्मीद है. भारत स्टेज VI (बीएस VI) एमिशन नॉर्म्स को 1 अप्रैल, 2020 से पूरे देश में लागू किया जायेगा. अभी देश में BS-IV एमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाली गाड़ियों की बिक्री हो रही है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के तहत गाड़ियां बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश किया है. कंपनी का कहना है कि पिछले 3.5 सालों में करीब 700 लोगों की मेहनत से बीएस VI नॉर्म्स वाली गाड़ियां बन पाई हैं. कंपनी का मानना है कि अप्रैल 2020 से मार्केट में बीएस VI गाड़ियां उतारने में कोई तकनीकी खतरा नहीं दिखाई दे रहा.कंपनी ने इसके लिए काफी पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी. प्रमुख सप्लायर्स को भी इस योजना में शामिल किया है.