मुंबई: Box Office collection 4 Day : Bharat100 Crore क्लब में शामिल, पांच दिन में 145 करोड़ पहुंची कमाई

मुंबई: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘Bharat’ को Box Office पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने चार दिन में 122.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. Eid 2019 के खास अवसर पर सिनेमाघरों में आयी फिल्म भारत ने पहले व दूसरे दिन के कलेक्शन 70 करोड़ के पार पहुंचा गया था. ी तीसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से महज 4.5 करोड़ रुपए पीछे रह गई थी. फिल्म ने चौथे दिन 26.70 करोड़ रुपए की कमाई की हैं. फिल्म ने रविवार को भी लगभग 25 करोड़ की कमाई की है. #Bharat rocks the BO... Biz jumps on Day 4... Multiplexes join the party, single screens rock-steady... Will continue its winning streak today [Sun]... Being patronised by family audience... Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr. Total: ₹ 122.20 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2019 सलमान खान ने इस ईद (Eid 2019) पर फिल्म भारत के द्वारा अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. शुक्रवार 7 जून को फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 22.20 करोड़ रूपये अपने कुल कलेक्शन में जोड़ लिये. फिल्म भारत Eid के मौके पर 5 जून को रिलीज हुई. पहले दिन 42.30 करोड़ रूपये की बंपर कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म को 31 करोड़ की कमाई हुई थी. फिल्म ने महज दो दिनों में 73.30 करोड़ का व्यापार कर लिया था. तीसरे दिन फिल्म ने करीब 22.20 करोड़ का व्यापार किया. तीनों दिन के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो फिल्म 95.50 करोड़ रूपये की कुल कमाई की. फिल्म ने चौथे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लिया है. फिल्म भारत पहले ही टॉप 3 बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी है. सलमान खान की फिल्म भारत को पूरे वीकेंड का फायदा मिलेगा क्योंकि फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी. भारत अब हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग के मामले में तीसरे पायदान पर है. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफि हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी .दूसरे नंबर पर नाम शाहरुख़ खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का है जिसका ओपनिंग कलेक्शन 44.97 रहा था. पांच जून को ही क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रिका के साथ था, तो कहा जा रहा है कि इसका असर फिल्म पर होगा. कलेक्शन देखकर लग रहा कि क्रिकेट मैच का फिल्म पर असर कुछ खास नहीं हुआ है. और भारत ने 42.30 की रिकॉर्ड कमाई कर टॉप ओपनिंग लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.