IPL: मुंबई ने चेन्नै को छह विकेट से हराकर, पांचवीं बार फाइनल में एंट्री की

  • मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता क्वॉलिफायर मैच
  • धोनी की टीम चेन्नै को अब एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वॉलिफायर-2 में भिड़ना होगा
चेन्नै: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-12 के पहले क्वॉलिफायर में मंगलवार को चेन्नै सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. चैन्ने तीन बार की आइपीएल चैंपियन टीम है. धोनी की कैप्टनशीप वाली टीम चेन्नै ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 131 रन बनाये. मुंबई टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. मुंबई ने पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री की है. चेन्नै को अब एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वॉलिफायर-2 में भिड़ना होगा. सूर्यकुमार मैन ऑफ द मैच मुंबई के लिए मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक नॉट आउट 71 रन बनाये. सरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार अंत तक रहे. उन्होंने ईशान किशन (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव ने 54 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके जड़े. उन्होंने 37 गेंदों पर चौके के साथ आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक भी पूरा किया. हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई टीम के दोनों ओपनर 21 रन के टीम स्कोर तक पविलियन लौट गये. कैप्टन रोहित शर्मा (4) को पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने LBW आउट कर दिया. हरभजन सिंह ने क्विंटन डि कॉक (8) को शिकार बनाया. सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम की जीत की नींव रखी. स्पिनर इमरान ताहिर ने पारी के 14वें ओवर की लास्ट दो गेंदों पर मुंबई को 2 झटके दिये. उन्होंने 5वीं गेंद पर ईशान को शिकार बनाया. अगली ही गेंद पर क्रुणाल को कैच कर मुंबई को 101 के टीम स्कोर पर चौथा झटका दिया. लेग स्पिनर राहुल चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने चेन्नै टीम को 4 विकेट पर 131 रन पर रोक लिया. चेन्नै ने राहुल चहर (14 रन देकर 2 विकेट), क्रुणाल पंड्या (21 रन पर 1 विकेट) और जयंत यादव (25 रन पर 1 विकेट) की फिरकी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवायें. रायुडू और धोनी की अर्धशतकीय साझेदारी मेजबान टीम चेन्नै की ओर से अंबाती रायुडू ने 37 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाने के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (29 गेंद में नाबाद 37, 3 छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी की. इन दोनों के अलावा मुरली विजय (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाये. धोनी और रायुडू ने जयंत के 14वें ओवर में 1-1 छक्का जड़कर रन स्पीड बढ़ाने की कोशिश की. रायुडू ने बुमराह पर चौके के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. धोनी ने 19वें ओवर में मलिंगा पर लगातार 2 छक्के मारे. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गेंदबाजों ने मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. लेग स्पिनर राहुल चाहर ने तीसरे ओवर में ही फाफ डु प्लेसिस (5) को पॉइंट पर स्थानापन्न खिलाड़ी अनमोलप्रीत सिंह के हाथों कैच करा दिया. सुरेश रैना ने ऑफ स्पिनर जयंत यादव की गेंद पर फ्री हिट पर चौका मारा लेकिन इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर गेंदबाज को वापस कैच दे बैठे. उन्होंने 5 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (10) ने जसप्रीत बुमराह पर 2 चौके मारे लेकिन क्रुणाल पंड्या की गेंद पर मिड ऑन पर जयंत को कैच दे बैठे जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन हो गया. विजय और रायुडू ने इसके बाद पारी का आगे बढ़ाया. विजय ने क्रुणाल पर 2 चौके जड़ने के बाद राहुल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में क्विंटन डि कॉक के हाथों स्टंप हो गये. उन्होंने 26 गेंद में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाये.