कोडरमा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा, बिहार-झारखंड के रेल ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा सेंटर बनेगा कोडरमा

धनबाद:पश्चिम बंगाल के डानकुनी से पंजाब के लुधियाना तक निर्माण कराये जा रहे डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के अंतर्गत कोडरमा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जायेगा.कोडरमा व गझंडी के बीच प्रस्तावित इंडस्ट्रीयल एरिया की 400 एकड़ जमीन में यह पार्क बनेगा. यह मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) पूरे देश में प्रस्तावित पांच एमएमएलपी में एक होगा, जहां रेल नेटवर्क को दूसरे एमएमएलपी के साथ-साथ देश के बड़े बंदरगाहों से भी जोड़ा जायेगा. बड़ी लॉजिस्टिक व्यवस्था से कोडरमा पूरे देश में रेल परिवहन का बड़ा केंद्र बनेगा. एमएमएलपी के लिए कोडरमा का चयन बिहार-झारखंड में सर्वाधिक बेहतर रेल नेटवर्क वाले स्टेशन को देखते हुए किया गया है.कोडरमा स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर पश्चिम कोडरमा व गझंडी के बीच प्रस्तावित इंडस्ट्रीयल एरिया की 400 एकड़ जमीन में इसे स्थापित किया जायेगा.एमएमएलपी पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टिसिपेशन) मॉडल पर स्थापित किये जाने की बात है.कोडरमा व गझंडी के बीच प्रस्तावित इंडस्ट्रीयल एरिया के निर्माण स्थल पर न्यू कोडरमा स्टेशन स्थापित किया जायेगा.यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए सारी सुविधाएं विकसित की जायेगी. एनएच से अप्रोच फोर लेन रोड बनेगा एमएमएलपी की स्थापना के बाद कोडरमा बिहार-झारखंड के रेल ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा केंद्र बन जायेगा. उक्त स्थल पर यार्ड की स्थापना के साथ ट्रकों के लिए पार्किंग, हैंडलिंग के साधन,कंटेनर ट्रक रिपेयरिंग सुविधा,एक्साइज एवं कस्टम,बैंक,बीमा समेत अन्य कार्यालय,नागरिक सुविधा, आवागमन आदि की सुविधा विकसित की जायेगी.वैल्यू एडेड सर्विसेस के रूप में भंडारण, पैकिंग-रिपैकिंग, स्टंफग, स्ट्रिपिंग, लेवलिंग की व्यवस्था होगी.इस केंद्र तक आवागमन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) से अप्रोच फोर लेन रोड तैयार किए जायेंगे.कोडरमा जिले के ही हीरोडीह स्टेशन में भी एक और यार्ड बनाया जायेगा. लुधियाना से डानकुनी तक लगभग 1838 किलोमीटर तक केवल मालवाहक ट्रेनों के परिचालन को लेकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल ट्रैक बिछाने और भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर स्थित कोडरमा स्टेशन से होकर तीन नई रेल परियोजनाओं के पूरा होने से यहां का रेल नेटवर्क पूरे देश से जुड़ गया है.इसी के मद्देनजर एमएमएलपी के लिए कोडरमा का चयन किया गया है.कोडरमा-रांची वाया हजारीबाग रेल रूट का काम लगभग पूरा हो गया है.इस रूट पर बरकाकाना तक रेल का परिचालन हो रहा है.कोडरमा-गिरिडीह लाइन का विस्तार मधुपुर तक हो गया है.इससे ग्रैंड कॉर्ड (जीसी) लाइन,मेन लाइन से जुड़ गया है.कोडरमा-राजगीर रेल लाइन का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है.