मुकेश अंबानी सबसे अमीर इंडियन की लिस्ट में टॉप पर,लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीय,टोटल संपत्ति 3,80,700 करोड़

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे अमीर इंडियन की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं. लगातार आठवां साल है जब मुकेश अंबानी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. अंबानी की कुल नेट संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये है. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया ने अमीर इंडियन की यह लिस्ट जारी की है. लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका फैमिली 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में सेकेंड नंबर पर बने हुए हैं. विप्रो के अजीम प्रेमजी थर्ड नंबर पर हैं जिनकी नेट वर्थ 1,17,100 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस लिस्ट के अनुसार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वालों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी है. पिछले साल 831 इंडियन के पास 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी.डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या घटकर 138 हो गयी है. पिछले साल यह आंकड़ा 141 का था. 953 लोगों के पास देश की जीडीपी के 27 परसेंट के बराबर संपत्ति आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रीच लिस्ट के अनुसार इंडिया के शीर्ष 25 सबसे अधिक अमीर लोगों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग दस परसेंट के बराबर है.953 लोगों की संपत्ति देश के जीडीपी के 27 परसेंट के बराबर है. लिस्ट में लक्ष्मीनिवास मित्तल चौथे और गौतम अडाणी पांचवें स्थान पर हैं. आर्सेलर मित्तल के सीईओ मित्तल के पास 1,07,300 करोड़ रुपये की संपत्ति है. गौतम अडाणी के संपत्ति का मूल्य 94,500 करोड़ रुपये है. उदय कोटक 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे नंबर, साइरस एस पूनावाला 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें नंबर , साइरस पल्लोनजी मिस्त्री के 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें नंबर, शापोरजी पल्लोनजी 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नौवें नंबर व उनके पास दिलीप सांघवी 71,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दसवें नंबर पर हैं. लिस्ट के अनुसार इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में कुल मिलाकर दो परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई .सत संपत्ति वृद्धि में 11 परसेंट की कमी दर्ज की गयी है लिस्ट के 344 धनवानों की संपत्ति में इस साल कमी देखने को मिली है. सबसे अधिक धनवान मुंबई में आईआईएफएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि 246 यानी 26 परसेंट अमीर भारतीय देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे धनवानों में शामिल 175 लोग रहते हैं.देश के आईटी हब बेगलुरु शहर में 77 अमीर भारतीयों की रिहाइश है.स लिस्ट में एनआरआई की भी उल्लेखनीय हिस्सेदारी है, जिनकी संख्या 82 है.लिस्ट में शामिल 82 एनआरआई में 31 अमीर भारतीय अमेरिका में रहते हैं. यूएई इस मामले में दूसरे एवं ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल सबसे कम उम्र 25 साल के अरबपति हैं. उनके पास 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की रोशनी नडार सबसे अमीर भारतीय 37 वर्ष की महिला हैं.गोदरेज ग्रुप की स्मिता वी कृष्णा (68) के पास कुल 31,400 करोड़ रुपये की संपत्ति है.