धनबाद: मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न, या अली...या हुसैन नारों के साथ निकला ताजिया

धनबाद:कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.. या अली... या हुसैन नारों के साथ शहर में ताजिया निकला.खिलाड़ियों ने खूब तलवार बाजी की व अपनी करतब दिखाये. आग के गोले के बीच भी कई हैरत अंगेज कारनामें देख लोग दंग रह गये. टाउन के अलावा झरिया, जोड़ापोखर, डिगवाडीह, भागा, जामाडोबा, लोदना, बरारी, पाथरडीह, सिंदरी, बलियापुर, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा, मैथन, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी, टुंडी, तोपाचांची, राजगंज, बरवाअड्डा, कतरास, महुदा, बाघमारा, पुटकी, करकेंद, आदि इलाकों में ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया निकाल कर मातम मनाया गया. बड़ी संख्या में लोग ताजियों के जुलूस में शामिल हुए. होरलाडीह में मुहर्रम के अखाड़े में खेल के दौरान आपसी भिड़ंत में एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को कंट्रल कर ली. विवाद के बाद अखाड़ा के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी थी. टाउन के नया बाजार, वासेपुर, दरी मुहल्ला, भूली, पांडरपाला, टिकियापड़ा समेत अन्य स्थानों से ताजिया निकला.शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए ताजिया बैंक मोड़ स्थित करबला पहुंचा.जुलूस में शामिल युवकों ने तरह-तरह की कलाबाजियां दिखा रहे थे. जुलूस में पांरपारिक शस्त्रों के संचालन का भी प्रदर्शन हुआ. इस दौरान युवकों ने आग के गोलो के बीच से निकलना और आग से जुड़े अन्य करतब आकर्षण का केंद्र बना रहा.आरा मोड़,आजाद नगर,रहमतगंज,निसात नगर, कमर मक्दुमी रोड,नया बाजार समेत अन्य जगहों से निकले ताजिया जुलूस का जुटान आरा मोड़ में हुआ. ताजिया जुलूस के मार्ग में रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. कर्बला तक जाने वाले मार्ग पर लाइटें लगाई गयी थी. ताजिया जुलूस में आये लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर व्यापक शर्बत व पानी की व्यवस्था की गयी थी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम थे मुहर्रम को लेकर जिले में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये थे.संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल की तैनाती की गयी थी.पुलिस अफसर व जवान ताजिया जुलूस के साथ भ्रमणशील रहे.कर्बला स्थल पर भी बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी थी.जिले के चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. ताजिया जुलूस को मिला प्राइज दरी मुहल्ला के ताजिया जुलूस को फस्ट,मनईटांड़ को सेकेंड व गजुआटांड़ को थर्ड प्राइज दिया गया.डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने ताजिया जुलूस की कमेटी को प्राइंज दिया.धनबाद सीओ प्रशांत कुमार,मजिस्ट्रेट रितेश सिंह,जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब सचिव अजय नारायण लाल,नौशाद खान,ज्ञानदेव अग्रवाल,अशोक सुल्तानिया, नौशाद आलम,बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के ओसी सुरेंद्र कुमार सिंह, धनसार ओसी भिखारी राम समेत अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे.