बिहार:पटना में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे एमपी राम कृपाल यादव डूबते-डूबते बचे

  • नदी पार करने में बिगड़ गया संतुलन
  • टायर वाली 'जुगाड़ नाव' पलट गयी
पटना: एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व पाटलीपुत्रा के एमपी राम कृपाल यादव बुधवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरा करने के दौरान पुनपुन के निकट दरधा नदी में डूबते-डूबते बचे.राम कृपाल जिस टायर वाली 'जुगाड़ नाव' पर सवार हो रहे थे, वह पलट गई.वह पानी में गिर पड़े. उन्हें लोगों ने पानी से निकाला. इस तरह बड़ा हादसा टल गया.घटना में उन्हें हल्की चोट भी लगी है. गंगा के साथ ही पुनपुन नदी भी उफान पर है. पुनपुन नदी का जलस्तर 1975 के रिकॉर्ड के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया है. नदी का पानी निले इलाकों में फैल गया है.दरधा नदी में भी उफान है. दरधा नदी के पानी भी कई इलाकों में फैल गया है. एमपी राम कृपाल यादव धनरुआ के रमणी बिगहा क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों के बीच दवा वितरण के लिए इलाके में गये थे. वह अपने समर्थकों के साथ टायर से बनी 'जुगाड़ नाव' पर चढ़ रहे थे. नाव पर अधिक आदमी हो जाने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में गिर पड़े.रामकृपाल यादव के गिरते ही वहां पर अफरातफरी मच गई. उनके समर्थकों ने आनन-फानन में उन्हें निकाला. इसके बाद वे वहां से लौट गये. राम कृपाल मंगलवार को भी वे बाढ़ पीडि़त इलाकों में घूम रहे थे. रामकृपाल ने मामले की जानकारी अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी है.राम कृपाल यादव ने लिखा, 'पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का सुबह से ही भ्रमण कर रहा हूं. लोगों के दुख दर्द को करीब से महसूस कर रहा हूं और मदद की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश भी दे रहा हूं. कई क्षेत्रों में स्थिति सच में काफी विकट है. लोग परेशान हैं. जल्द ही उनकी परेशानी दूर होगी. में आज मैं खुद दुर्घटना की चपेट में आ गया. धनरुआ के रमणी बिगहा में एक जगह पान की गहराई ज्यादा थी. कोई सही नाव की व्यवस्था नहीं हो पाई.लोकल लोगों ने किसी तरह चचरी वाली नौका लाई गई. इस पर सवार हो गहरे पानी को पार कर ही रहा था कि नाव डूब गई. लोगों ने तत्परता से मुझे निकाला. हल्की चोट आई. आप जनता जनार्दन की दुआ से सुरक्षित हूं.