धनबाद: IIT ISM और फिनलैंड की कंपनी नार्मेट इंडिया के साथ हुआ MOU

माइनिंग मशीनरी की समस्याओं का होगा निराकरण धनबाद:आइआइटी आइएसएम व फिनलैंड की कंपनी माइनिंग मशीनरी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक साथ काम करेगी. आइआइटी की फैकेल्टी माइनिंग मशीनरी से संबंधित उत्पाद संशोधन, आधुनिकीकरण, सत्यापन और काइजेन विधि के माध्यम से सभी समस्याओं का निराकरण करेगी. आइआइटी आइएसएम और फिनलैंड की कंपनी नार्मेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ शुक्रवार को एमओयू हुआ. इस अवसर पर आइआइटी डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर के अलावा नार्मेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जीएम सर्विस एशिया पैसेफिक विले जांको, अरूप चंद्र, सुयश कुमार, प्रो.शालीवाहन, प्रो.एलए स्वामीकुमारदास मौजूद थे.नार्मेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का उत्पादन केंद्र अभी राजस्थान के जयपुर में है. आइआइटी आइएसएमके डायरेक्टर प्रो.राजीव शेखर का कहना है कि इस एमओयू के होने से यहां की फैकेल्टी और छात्र रिसर्च क्षेत्र में प्रैक्टिकल कर सकेंगे. माइनिंग मशीनरी के क्षेत्र में प्लेसमेंट के लिए भी बढ़ावा मिलेगा. छात्र जयपुर में जाकर मशीनरी की बारीकियां सीखेंगे. इस एमओयू से आइआइटी आइएसएम और एनआइपीएल (खनन कंपनी) क्षेत्र में औपचारिक आदान-प्रदान करना भी है.इससे नये इंजीनियरों को व्यवस्थित तरीके से रोजगार मिल सकेगा. इंस्टीच्युट,संकाय और यहां के सदस्यों को विशिष्ट प्रशिक्षण मिलेगा.