बिहार: छपरा में मॉब लिंचिंग, बनियापुर में जानवर चोरी के शक में तीन लोगों की पीटकर मर्डर,तीन कस्टडी में

छपरा:बिहार के छपरा जिले के बनियापुर पिठौरी नंदलाल टोला में मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की पीट-पीट कर मर्डर कर दी गयी है भीड़ ने जानवर चोरी की शक में चार लोगों को पकड़ा था. भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर मर्डर कर दी गयी है. जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. मरने वालों में पैगंबरपुर निवासी नौशाद कुरैशी, विदेश नट व राजू नट शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी. घटना में शामिल लोगों की खोज की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस संदेह के आधार पर तीन लोगों को पकड़ पूछताछ कर रही है. मारे गये लोगों के परिजनों ने तीनों को निर्दोष बताते हुए बवाल कर दिया. मृतक के परिजनों ने पिठौरी नंदलाल टोला गांव के एक युवक को पकड़कर पीटाई शुरु कर दी. भीड़ अनकंट्रोल होने लगी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गयी है. दोनों गांव में टेंशन बना हुआ है. डीएसपी सदर खुद बनियापुर, जलालपुर व इसुआपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ मौक पर पहुंच गयी है. पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया है. [caption id="attachment_35723" align="alignnone" width="300"] गांव में लोगों से पूछताछ करती पुलिस.[/caption] ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार की रात राजबली राम के दालान से मवेशी चोरो ने तीन बकरियां चोरी कर लीं. चोर बकरी लेकर फरार हो गये. परिजन जगे तो शोर-शराबा शुरू होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. कुछ देर बाद सभी सोने चले गये. मवेशी चोर दोबारा गांव आये और राजबली के दलान के बार बंधी भैंस खोलने लगे. मवेशियों के शोर से घरवालों की नींद टूट गयी . घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि तीन लोग भैस को खोल रहे हैं. घरवालों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. [caption id="attachment_35724" align="alignnone" width="300"] घटना के बाद जुटी भीड़.[/caption] ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने वाले तीनों को पकड़ जमकर पिटाई करने लगे. लोगों ने नदी की तरफ भागे चौथे चोर को भी दबोच लिया. ग्रामाणों की पिटाई से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पिटाई से जख्मी दो को इलाज के लिए बनियापुर रेफरल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में पैगंबरपुर निवासी नौशाद कुरैशी, विदेश नट व राजू नट शामिल हैं. विदेशी व राजू चाचा-भतीजा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से पीड़त परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी. घटना के बाद एरिया में टेंशन है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही है.