गिरिडीह:जेएमएम ने आदिवासियों को ठगा,राहुल की तरह हेमंत भी नहीं जानते गरीबी: सीएम रघुवर दास

  • जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के तहत सीएम का रोड शो, जन संवाद व सभा
गिरिडीह:सीएम रघुवर दास ने कहा है कि झामुमो एवं कांग्रेस ने गठबंधन कर चौदह साल झारखंड को लूटने का काम किया. झामुमो ने आदिवासी-मूलवासी के नाम पर आदिवासी-महतो को ठगने का काम किया.सोरेन परिवार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का घूम-घूम कर पूरे राज्य में उल्लंघन किया और जमींदार बन गया. आदिवासियों के नाम पर मतपेटी और अर्थपेटी भरने का काम शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन ने किया. शिबू सोरेन ने संघर्ष किया लेकिन हेमंत सोरेन सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. हेमंत गरीब आदिवासियों का दर्द नहीं समझ सकते है.राहुल गांधी की तरह हेमंत ने गरीबी नहीं देखी है. सीएम बुधवार को अपनी जोहार जन आशिर्वाद यात्रा के तहत गिरिडीह जिले के बोरो. पीरटांड़, डुमरी, गोपालडीह, औरा, बगोदर, सरिया, बिरनी, मंसाडीह, राजधनवार में रोड शो, जन संवाद व जनसभा में बोल रहे थे. सीएम ने शिबू-हेमंत पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बाप-बीटा सीएम बने लेकिन संथाली भाषा को सम्मान नहीं दिलाया.बीजेपी गर्वमेंट संथाली संस्कृति व भाषा को सम्मान देने का काम कर रही है. गर्वमेंट ने संथाल बच्चों को पढ़ाने के लिए संथाली युवकों को गांव के स्कूलों में डेढ़ सौ रुपये घंटे पर रखने का निर्देश सभी डीसी को दिया है.उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाया. पहाड़ों में रहने वाले आदिवासियों के घरों में सोलर लाइट से बिजली पहुंचाया. गावों में भी दिसंबर से 24 घंटे बिजली मिलेगी. हर चिरागी गावों में एलईडी लाइट जलेगी. 2022 तक सभी घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों को दिवाली का तोहफा दिया गया है. सीएम ने पीटरांड़, बगोदर व राजधनवार में सभा को संबोधित किया. सीएम के साथ एक्स एमपी व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, कोडरमा एमपी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह एमएलए निर्भय शाहाबादी,नागेंद्र महतो समेत अन्य मौजूद थे. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में सीएम बोड़ो हवाईपट्टी पर उतरने के बाद रोड शो करते हुए अलकापुरी, भण्डारीडीह, नेताजी चौक, अंबेडकर चौक, काली बाड़ी, बड़ा चौक होते हुए गिरिडीह स्टेडियम तक गये. सीएम के रोड शो में हवाई अड्डा से लेकर स्टेडियम तक लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने जगह-जगह सीएम का भव्य स्वागत किया. सरकार चाहती है किसानों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े:सीएम सीएम रघुवर दास ने गिरिडीह में किसानों के प्रति अपनी सरकार का विजन बताते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. गिरिडीह जिला से राज्य के करीब 24 लाख 53 हजार किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरी किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये भेजी. जिनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं, 48 घंटे में उनके खाते में पहुंच जायेंगे.योजना का लाभ पाने वाले किसानों में 1.80 लाख किसान गिरिडीह जिला के हैं. सीएम ने गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला के लिए 300 करोड़ 99 लाख 93 हजार 343 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ परिसंपत्तियों का वितरण किया. सीएम ने एनआरएलएम के तहत 3,100 सखी मंडल को बैंक लिंकेज के माध्यम से 31 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. सीएमने कहा कि आजादी के बाद किसानों की उपेक्षा कर पश्चिमी औद्योगीकरण का अंधानुकरण किया गया.आजादी के बाद से ही कृषि प्रधान देश भारत, जहां की 70% आबादी गांवों में रहती है. किसानों के बारे में किसी ने नहीं सोचा. किसान आत्महत्या को मजबूर हुए. किसानों की क्रय शक्ति बढ़ाने, उनकी आय को दोगुना करने के लिए वर्ष 2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गयी. इसके तहत देशभर के किसानों को अगले 10 वर्ष तक कृषि कार्य हेतु छह हजार रुपये दिये जायेंगे. श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से प्रभावित होकर और किसानों को डबल फायदा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत किसानों को दूसरी किस्त की 25% राशि दी जा रही है. समय आने पर तीसरी किस्त भी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झारखंड के 35 लाख किसानों के खाते में 3 हजार करोड़ रुपये देने का लक्ष्य तय किया है. इस योजना से वंचित किसान जल्द अपना निबंधन करायें और योजना की पहली व दूसरी किस्त का लाभ लें. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में तकनीक के सहारे प्रति बूंद ज्यादा फसल उत्पादन कैसे हो, इसकी बारीकियों से अवगत कराने के लिए सरकार ने दो बार किसानों को इस्राइल भेजा है. इस्राइल से प्रशिक्षण लेकर लौट रहे किसान अब मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने क्षेत्र के किसानों को खेती की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं, ताकि किसान अधिक उत्पादन कर अपनी आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकें. किसान पशुपालन भी अपनायें सीएम ने किसानों से अनुरोध किया कि सिर्फ कृषि के बल पर किसान अपनी आय को दोगुना नहीं कर सकते. इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए उन्हें पशुपालन भी करना होगा. यही वजह है कि राज्य की गरीब बहनों को 90% अनुदान पर गाय दी जा रही है. युवा भी युवा मंडल बनाकर डेयरी फार्म प्रारंभ करें. सरकार उन्हें 50% अनुदान देगी. ऐसा हुआ, तो हम झारखंड में श्वेत क्रांति का आगाज कर सकते हैं. किसानों के लिए होगी अलग फीडर सीएम ने कहा कि खेती के लिए सिंचाई के साधनों का होना जरूरी है. पूर्व में बड़े-बड़े बांध बने, लेकिन उसका फायदा किसानों को नहीं मिला. वर्तमान सरकार की नदियों में छोटा बांध बनाने और वर्षा के जल को रोकने की योजना है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले, इसके लिए अलग फीडर बनाया जा रहा है, जहां से 6 घंटे सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जायेगी. कार्यक्रम मे रवींद्र कुमार राय,अन्नपूर्णा देवी,एमलए निर्भय शाहाबादी,कृषि निदेशक छवि रंजन, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, बड़ी संख्या में किसान,सखी मंडल की महिलाएं व अन्य उपस्थित थे.