विधायक अनंत सिंह की शिकायतों की जांच शुरु, आइजी एसटीएफ पर लगाये थे गंभीर आरोप

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने मोकामा विधायक अनंत सिंह द्वारा राज्य पुलिस के एक सीनीयर अफसर पर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. मामले की जांच का जिम्मा पटना के एसपी (ग्रामीण) ललन मोहन प्रसाद को सौंपी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंघल ने बताया कि विधायक अनंत सिंह के बयान के आधार पर इस मामले में एक स्पेशल रिपोर्ट केस दर्ज करने का निर्देश पटना पुलिस को दे दिया गया है. तमाम पहलुओं की जांच होगी. उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि एसटीएफ के आईजी कुंदन कृष्णन उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. अनंत सिंह का यह भी आरोप था कि आईजी कुंदन कृष्णन ने विवेका पहलवान पहलवान, भोला सिंह जैसे अपराधियों को आगे कर हत्या की साजिश रची है. विधायक का आरोप था कि अपराधियों को हथियार आइजी द्वारा ही मुहैया कराया गया है. सनद हो कि पिछले दिनों मोकामा के टोला गंगाप्रसाद के एक घर में बम बनाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. अभी तक मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मोकामा विधायक अनंत सिंह का कहना है कि वह बम मुझे मारने के लिए बनाया जा रहा था.