बिहार:मधेपुरा में मिनिस्टर बीमा भारती के बेटे व भतीजे को गाड़ी से खींचकर पीटा,फायरिंग

पटना: मधेपुरा जिले के चौसा ब्लॉक अंतर्गत अमरपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा गांव में गन्ना विकास मंत्री बीमा भारती के बेटे व भतीजे को स्कार्पियो से खींचकर मारपीट की गयी है. आरोप है कि चौसा के पूर्व मुखिया व आरजेडी के एक्स ब्लॉक प्रसिडेंट अध्यक्ष सुशील यादव के भतीजे सहित अन्य लोगों ने गाड़ी रोककर बाहर खींचकर मारपीट की. दोनों से लूटपाट की व फायरिंग किया. सुशील यादव के भतीजे सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. मिनिस्टर बीमा भारती के पुत्र राजकुमार ने चौसा पुलिस स्टेशन में दिये गये कंपलेन में कहा है कि वह अपनी स्कॉर्पियो से ड्राइवर जितेंद्र कुमार एवं ममेरा भाई संजय कुमार के साथ अपने दोस्त को नवगछिया श्रीपुर गांव छोड़ने गया था. लौटने के क्रम में बीते शाम भटगामा जीरो माइल के समीप सुशील यादव पेट्रोल पंप के सामने मेरे साथ गाड़ी रोक कर मारपीट किया गया. राजकुमार ने सुशील यादव, रमण यादव, निरंजन यादव, नंदनी यादव, सुबोध यादव, कैलाश यादव, राकेश सिंह, बमबम यादव, अरुण सिंह समेत 10 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गले से सोने का चेन और 40 हजार रुपये कैश छीन लिए जाने का आरोप लगाया है. [caption id="attachment_41021" align="alignnone" width="300"] थाना पहुंचे मिनिस्टर के पति.[/caption] मिनिस्टर बीमा भारती ने कहा कि नीतीश सरकार में रंगदारी नहीं चलेगी. किसी का बपौती राज नहीं है. जो भी हुआ है गलत हुआ है. पुलिस दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करें. जब एक मिनिस्टर का पुत्र सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या बात है. उन्होंने कहा कि अपराधी राइफल आदि से लैसे थे. क्या सड़क पर गाड़ी चलाना मना है? क्या बच्चे को इस बेदर्दी से मारा जाता है? उन्होंने कहा कि उनके बेटे की मर्डर की साजिश रची गई थी. मिनिस्टर के पति अवधेश मंडल ने कहा है कि बेटे के साथ मारपीट करने वालों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मिनिस्टर के बेटे के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज मिनिस्टर बीमा भारती के बेटे के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराई गई है. चिक्कू कुमार की ओर से दर्ज एफआइआर में ने कहा गया है कि वे लोग छठ के सायंकालीन अर्घ्य के लिए घाट जा रहे थे. तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी मां को ठोकर मार दी. ड्राइवर से गाड़ी स्पीड चलाने की बात कहने पर उसमें बैठे राज कुमार ने मारपीट शुरू कर दी. उनके भांजे को भी गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया. फायरिंग करते हुए लूटपाट की.डीएसपी सीपी यादव ने कहा कि मामले की जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ की गई. फायरिंग नहीं हुई है. मामूली विवाद है, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है.