बिहार:मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी में मीनापुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार अरेस्ट,जेल गये,आवास से पांच लाख कैश,एक पिकअप वैन शराब बरामद

पटना:मुजफ्फरपुर सीटी एसपी नीरज कुमार ने गुरुवार को रेड कर मीनापुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को शराब तस्करी के आरोप में अरेस्ट कर लिया. थानाध्यक्ष को उनके आवास से पकड़ा गया. एसपी व पुलिस की टीम ने थानाध्यक्ष के आवास से पांच लाख रुपये कैश व एक पिकअप वैन शराब भी जब्त की है. एफआइआर दर्ज कर थानाध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है. दरभाग जिले के फेकला ओपी इंचार्ज बासुदेव सिंह को शराब के नशे में सुबहर पकड़ा गया. मामले में केस दर्ज कर ओपी इंचार्ज को जेल भेज दिया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि मीनापुर थानाध्यक्ष रजनीश के खिलाफ काफी समय से शराब बेचने की कंपलेन मिल रही थी. कंपलेन मिली थी कि थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह पहले नेवरा में पकड़ी गई शराब की खेप को पैसे लेकर छोड़ दिया.वह अपने आवास पर शराब के कार्टन रखते है.सिटी एसपी ने रेड कर थानाध्यक्ष के कमरे से दो बोतल शराब बरामद की. आवास से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी. सीजर लिस्ट से शराब का मिलान किया गया है. इसमें शराब जब्ती में गड़बड़ी मिली है.बताया जाता है कि सिटी एसपी के रेड के दौरान थानेदार ने कहा है कि मैं शराब पीता हूं. दोनों बोतल अपने पीने के लिए रखे था. शराब के नशे में पकड़ाये दरभंगा के फेकला फेकला ओपी इंचार्ज बासुदेव सिंह को भी जेल दरभंगा सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार की सुबह फेकला ओपी प्रभारी बासुदेव सिंह को नशे की हालत में अरेस्टकर लिया. लोकल लोगों से उनके खिलाफ कंपलेन मिली थी. बताया जाता है कि नशे की हालत में प्रभारी हमेशा लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते थे. एसआइ बासुदेव सिंह को सस्पेंड कर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.