धनबाद:एमएलए राज सिन्हा की पहल पर सात दिनों से जारी माडा कर्मियों की स्ट्राइक समाप्त

धनबाद:एमएलए राज सिन्हा की पहल रंग लायी और सात दिनों से जारी माडाकर्मियों की स्ट्राइक गुरुवार की शाम समाप्त हो गयी.माडाकर्मी बकाये वेतन की भुगतान व छठे वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर स्ट्राइक पर थे.धनबाद एमएलए राज सिन्हा की पहल पर जिला प्रशासन के साथ माजा कर्मियों की वार्ता हुई. एमएलए भी वार्ता में मौजूद थे.वार्ता में एक महीने के वेतन व छठे वेतनमान को लागू करने के आश्वासन के बाद कर्मियों ने स्ट्राइक वापस ले लिया. माडा कर्मियों के स्ट्राइक के कारण झरिया कतरास पुटकी सहित क्षेत्रों के 12 लाख की आबादी प्रभावित हो रही थी.वाटर सप्लाई पूरी तरह ठप्प पड़ गयी थी.पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था.माडा संयंत्र को चालू करने के लिए जिला प्रशासन ने पीएचईडी और नगर निगम को लगाया था.पीएचईडी व निगम स्टाफ माडा संयंत्र चालू करने में असफल रहा था. इसके बाद से जिला प्रशासन माडा कर्मियों की हड़ताल तोड़वाने के प्रयास में लगा था.जल संकट से परेशान लोगों ने आज करकेंद में घंटो रोड जाम किया था.