नई दिल्ली : ममता बनर्जी, पी विजयन व भूपेश बघेल नहीं जाएंगे मोदी के शपथ ग्रहण में

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के सीएम पी विजयन व छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. पहले समारोह में शामिल होने की बात कहने वालींं ममता के मूड में बुधवार को ट्विस्ट आया. उन्होंने बीजेपी पर शपथ ग्रहण में सियासत का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगी. ममता ने बयान जारी कर कहा कि शपथ ग्रहण लोकतंत्र की महत्वपूर्ण परंपरा है, लेकिन इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ममता ने पीएम मोदी को लिखे पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी शपथ में शामिल न होने की बात कही है. ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, 'लोकतंत्र के उत्सव का जश्न मनाने के लिए शपथ ग्रहण एक पवित्र मौका होता है.यह ऐसा मौका नहीं है जिसमें किसी दूसरी पार्टी को महत्वहीन बनाने की कोशिश की जाए. उन्होंने जीत की बधाई देते हुए शपथ ग्रहण में शामिल होने से इनकार कर दिया.पत्र में ममता ने लिखा, 'नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको बधाई. 'संवैधानिक आमंत्रण' पर मैंने शपथ ग्रहण में शामिल होने का फैसला किया था. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 30 मई को मोदी के शपथ ग्रहण में दिल्ली नहीं जाएंगे बघेल 30 मई को राज्य के बस्तर में अलग-अलग बैठकों व कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वह बस्तर में विकास प्राधिकरण की बैठक में भी शामिल होंगे भूपेश बघेल ने खुद यह जानकारी मीडिया को दी.श्री बघेल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं लेकिन शपथ ग्रहण का कार्यक्रम में शामिल होने नहीं जा रहा हूं.