नई दिल्ली: ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, बंगाल के लिए मांगा स्पेशल पैकेज

पश्चिम बंगाल के नाम बदलने को लेकर उनके सुझाव मांगे और वीरभूम कोल ब्लॉक पर भी चर्चा की नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.मुलाकात के बाद ममता ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि एक सरकार से दूसरे सरकार की मुलाकात थी.ममता ने कहा कि उन्होंने ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल के लिए स्पेशल पैकेज, राज्य का नाम बदलने और वीरभूम में कोल ब्लॉक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.उन्होंने कहा कि वह होम मिनिस्टर अमित शाह से गुरुवार को मुलाकात करने की कोशिश करेंगी, क्योंकि वह अभी झारखंड में हैं.ममता पीएम से मुलाकात के बाद शांत नजर आईं, जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या एनआरसी पर भी चर्चा हुई तो ममता ने भड़कते हुए कहा कि राजनीतिक सवाल न पूछें,यह एक सरकार की दूसरे सरकार के साथ मुलाकात थी. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के सामने पश्चिम बंगाल के नाम बदलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पीएम को बताया कि विधानसभा से नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है और हम उसका बांग्ला नाम रखने चाहते हैं. ममता ने पीएम मोदी से भी नाम पर सुझाव मांगा. ममता ने सेंट्रल गर्ममेंट से 13000 करोड़ रुपये की स्पेशल पैकेज देने की मांग की.उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि हमारी जीडीपी सभी राज्यों से सबसे अधिक है, लेकिन हमें बहुत सारा कर्ज चुकाना पड़ता है. ममता ने पीएम मोदी को साथ ही वीरभूम के कोयला ब्लॉक के उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता दिया.उन्होंने पीएम से नवरात्र के बाद डेट रखने की मांग कि ताकि दोनों मिलकर उस दिन इसका उद्घाटन करें.ममता ने कहा कि यह हमारे राज्य और देश दोनों के लिए अच्छा है. उन्होंने बताया कि यह देश का दूसरा और विश्व का सातवां बड़ा कोयला ब्लॉक है.