धनबाद: सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय एवम् अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें: डीसी

  • अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर वोटर कार्ड (EPIC) प्राप्त कर लें
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी कोषांग की समीक्षा
धनबाद: डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठित विभिन्न कोषांग की समीक्षा की.उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी सखी एवम् महिला बूथ का निरीक्षण करें आधारभूत सुविधाओं की यथाशीघ्र व्यवस्था करवायें. पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी बूथ में रैंप, साइनेज,हेल्प डेस्क लगाया जाए। जिससे दिव्यांग मतदाता को कोई असुविधा नहीं हो। सभी आराम से मतदान दे सकें. उन्होंने ने यह भी कहा कि कोई भी दिव्यांग मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करने से छूटे ना, सभी को उस दिन मतदाता केंद्र तक लाने की जिम्मेवारी स्वयं सेवक को दिया जाये. साथ ही उनके लिए वाहन की व्यवस्था कर लें. डीसी ने कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एआरओ को पहचान पत्र निर्गत किया जाये. साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये. मतदान केन्द्र तक मतदान कर्मी तथा पुलिस फोर्स के जाने के लिए रूट चार्ट की समीक्षा की गयी. उन्होंने पोस्टल बैलट की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश जारी किये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट कोषांग स्वीप, आचार संहिता सहित अन्य कोषांग की समीक्षा की. उन्होंने वोटर स्लिप तथा वोटर कार्ड निर्गत करने, तथा मॉडल बूथ एवम् सखी बूथ में रंग रोगन कराने का निर्देश दिया. बैठक में एसी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) एसडीएम, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप समाहर्ता भूमि सुधार, डीपीआरओ, सभी बीडीओ समेत अन्य अफसर मौजूद थे.