महाराष्ट्र: पुलिस ने इंजीनियर पर कीचड़ फेंकवाने वाले कांग्रेस MLA नितेश राणे को अरेस्ट किया, एक्स सीएम पिता ने कहा माफी मांगनी चाहिए

एमएलए ने हाइवे पर कामकाज का जायजा लेने पहुंचे व इंजिनियर पर फेंका कीचड़ विवाद बढ़ने व एफआइआर दर्ज होने पर एमएलए ने कंकावली पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया पुलिस ने एमएलए व दो समर्थकों को भी अरेस्ट किया मुंबई : महाराष्ट्र में एक्स सीएम नारायण राणे के बेटे कांग्रेस एमएलए नितेश राणे गुरुवार को मुंबई-गोवा हाइवे के पास बने एक पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. एमएलए ने इसी दौरान पुल के इंजिनियर प्रकाश शेडकर के साथ बदसलूकी करते हुए समर्थकों के साथ मिलकर इंजिनियर पर बाल्टी से कीचड़ डाल दिया. आरोप है कि नितेश ने समर्थकों की मदद से इंजिनियर को पुल से बांधने की कोशिस की. एमएलए द्वारा कीचड़ फेंकने के मामले विवाद बढ़ने के बाद एफआइआर दर्ज की गयी. पुलिस प्रेशर में एमएल नीतेश राणे ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया. सिंधुदुर्ग के एसपी दीक्षित गेदम ने कहा है कि नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में रेड कर रही है. एमएलए समेत उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना का एक विडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. नितेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब से मैं हाथ में एक डंडा लेकर इस हाइवे की रिपेयरिंग के काम की पड़ताल करूंगा. डेली सुबह 7 बजे मैं यहां आऊंगा और देखता हूं कि सरकार हमसे कैसे जीतती है. मेरे पास ऐसे अहंकारी लोगों से निपटने की दवा मौजूद है. माफी मांगनी होगी: नारायण राणे एक्स सीएम नारायण राणे ने भी अपने बेटे नितेश के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है. एक्स सीएम ने कहा कि हाइवे के लिए प्रदर्शन ठीक है लेकिन हिंसा पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि यदि एक पिता बगैर गलती के माफी मांग सकता है तो बेटे को माफी मांगनी पड़ेगी. नितेश के पिता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने कहा कि नितेश का यह व्यवहार गलत है. भले ही हाइवे के लिए उनका विरोध जायज हो, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा को सही नहीं कहा जा सकता है. मैं इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता.