महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में कमांडो टीम पर नक्सली अटैक में 15 जवान शहीद

  • आईईडी ब्लास्ट में सी 60 यूनिट के 15 जवान शहीद
  • गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में कमांडो की गाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट
  • महाराष्ट्र दिवस के मौके पर नक्सलियों ने ठेकेदारों के तीन दर्जन वाहनों को फूंका गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को नक्सलियों के घात लगाकर किये गये गये हमले में कमांडों टीम के 15 जवान शहीद हो गये. क्विक रिस्पॉन्स टीम को ले जा रही वैकिल नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी बलास्ट की चपेट में आ गये. इसमें एक प्राइवेट बस का ड्राइवर भी मारा गया है. नक्सलियों ने महाराष्ट्र दिवस पर कुरखेड़ा तहसील के दादापुरा गांव में एक कंट्रेक्टर के 36 वाहनों को आग लगा दी थी, इसकी सूचना पर क्विक रिस्पॉन्स टीम के कमांडो घटनास्थल पर जा रहे थे. कमांडो नक्सलियों का पीछा करते हुए जंबुखेड़ा गांव की एक पुलिया पर पहुंचे, घने जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी बलास्ट कर जवानों पर हमला कर दिया . विस्फोट केके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पीएम मोदी ने जताया शोक पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 'सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जायेगा. मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ है.हिंसा के पीछे साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा.' महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि गढ़चिरौली C-60 फोर्स के 15 जवान इस हमले में शहीद हो गये हैं. उन्होंने कहा, 'मैं शहीद के शोक संतप्त परिवारवालों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं. राज्य के डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं.'