बिहार : कैमूर में चार बोतल शराब के साथ सब इंस्पेक्टर अरेरेस्ट, एफआईआर दर्ज जेल भेजे गये

  • वाइन शॉप देख ड्राइवर से कहा-ले आ बोतल जो होगा देखा जायेगा
  • वाराणसी खरीद कर ला रहे थे शराब
  • मोहनिया में डीएसपी ने पकड़ा
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा पुलिल स्टेशन में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को शुक्रवार की शाम चार बोतल शराब के साथ अरेस्ट कर लिया गया. एफआइआर दर्ज कर पुलिस सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दी है. एसआइ को शराब के साथ पकड़े जाने पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया था. एसपी ने कहा कि कैमूर में शराब पीने व शराब लाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.कानून की नजर में सब बराबर है. एसआई ओम प्रकाश सिंह कुदरा के घटांव गांव में पूर्व में हुए विवाद में घायल कामता प्रसाद यादव व ओम प्रकाश सेठ को यूी वाराणसी के ट्रामा सेंटर से लाने गये थे. एसआइ के ड्राइवर का कहना है कि वाराणसी के टेंगना मोड़ के पास साहब ने वाइन शॉप देखकर गाडी़ रोकवादी. 11 सौ रुपये में दिये व चार बोतल शराब खरीद गाड़ी में लेकर कैमूर आने लगे. मोहनियां के डीएसपी ने दुर्गावती-मोहनियां के गाड़ी रोकवा कर शराब के साथ एसआइ को पकड़ लिया.ड्रा‍इवर का कहना है कि साहब ने बारह सौ रुपया देकर चार बोतल शराब लाने का आदेश दिया.मना करने के वाबजूद नहीं माने. हमको मजबूरन शराब लाना पड़ा.साहब ने कहा था कि ले आ बोतल जो होगा देखा जायेगा. ।ए थे।बिहार में शराबबंदी का कानून जारी है। लेकिन शराब की दुकान देखकर एक दारोगा अपनी लालच नहीं रोक सका औऱ उसने ड्राइवर से शराब की बोतल मंगवा ली। तलाशी में पकड़े जाने पर गिरफ्तार किया गया