नई दिल्ली: लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट में होगी देरी, वीवीपैट परची का होगा वोटों मिलान, कैडिडेंट को करना होगा लंबा इंतजार

नई दिल्ली: लोकसभा इलेक्शन के वोटों की काउंटिंग 23 मई को होगी व रिजल्ट भी उसी दिन आती है. इस बार लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना होगा. बड़ी वजह यही है कि इस बार वोटों की काउंटिंग का काम लंबा हो गया है. इस बार वीवीपैट से निकली पांच परसेंट पर्चियों का मिलान वोटों से किया जायेगा. काउटिंग के इस टेक्नीकल प्रोसेस से रिजल्ट घोषित होने में इस बार विलंब हो सकता है. वर्ष 2014 के लोकसभा इलेक्शन में वोटिंग के लिए ईवीएम का ही इस्तेमाल किया गया था. काउटिंग के दौरान ईवीएम पर एक बटन दबाने से ही इसका रिजल्ट मिल जाता था. अब इसके साथ वीवीपैट मशीन जोड़े जाने और पांच परसेंट पर्चियों के मिलान की वजह से इस बार की काउटिंग में पांच से छह घंटे की देरी हो सकती है. कैंडिडेटों को अपने रिजल्ट के लिए के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई गई इस मशीन का इस्तेमाल पहली बार नागालैंड के विधानसभा चुनाव में वर्ष 2013 में हुआ था. वर्ष 2017 में इसका इस्तेमाल गोवा में भी किया गया था. जून 2014 में ही यह तय हो गया था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. यह पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले साल हुए पाच राज्यों के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने 52,000 वीवीपैट का इस्तेमाल किया था.