Jharkhand: स्टेट में Assembly Election के लिए अभी महागठबंधन का नेता तय नहीं: रामेशवर उरांव

गिरिडीह: झारखंड कांग्रेस प्रसिडेंट रामेश्वर उरांव ने कहा है कि महागठबंधन किसे मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ेगा यह अभी तय नहीं है.महागठबंधन की ओर से अभी झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को नेता घोषित नहीं किया गया है.नेता के सवाल पर अभी बातचीत चल रही है.डा उरांव गिरिडीह कांग्रेस ऑफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मौके पर इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, एक्स एमपी तिलकधारी प्रसाद सिंह व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे. मीडिया द्वारा एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन का नेता बनाये जाने के सवाल पर डा उरांव ने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी यह तय है. सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद है. कांग्रेस कितने सीटों पर लड़ेगी, यह खुलासा करने से मना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब अलाकमान तय करेगा. कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर डां उरांव ने कहा कि जो भी ऐसा करेंगे, वे नादान होंगे. वैसे जाने वालों को कभी कोई रोक नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में वाम पार्टियों को भी शामिल किया जायेगा. वाम दलों के वजूद को झुठलाया नहीं जा सकता है. कामरेड कभी भी भाजपा को वोट नहीं देते हैं. उनके वोटों को आसानी से भाजपा विरोधी गठबंधन में शिफ्ट किया जा सकता है. खुद को स्थापित करने वाले नेता पुत्रों को टिकट का दावा सही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं के बेटे एवं बेटियों को टिकट के सवाल पर डा उरांव ने कहा कि किसी को सिर्फ इसलिए खारिज नहीं किया जा सकता है कि वह किसी नेता का संतान है. अपने दम पर खुद को स्थापित करने वाले नेता संतानों को भी टिकट देने से पार्टी परहेज नहीं करेगी. बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने एवं तीन तलाक खत्म करने को मुद्दा बनाने की घोषणा की है. भाजपा के इस मुद्दे का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस बेरोजगारी एवं भुखमरी को हथियार बना जनता की अदालत में जायेगी. भ्रष्टाचार भी एक बड़ा मुद्दा होगा. झारखंड में एक भी काम बिना रिश्वत दिए किसी कार्यालय या थाने में नहीं हो रहा है. उदघाटन के 12 घंटे के अंदर कोनार नहर का डैम टूटना भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा है.