लातेहार: नक्सलियों ने पुल निर्माण कंपनी में जेसीबी में आग लगायी, मजदूरों के साथ मारपीट, पर्चा छोड़ा

लातेहार: आर्म्स से लैश नक्सलियों ने लातेहार जिले के बारियातु में शनिवार रात पुल निर्माण कंपनी के एक जेसीबी को जला दिया. नक्सलियों ने जेसीबी को आग के हवाले कर मजदूरों की लाठी-डंडे से पिटाई की और काम नहीं करने की चेतावनी देकर चलते बने. न्यू माओवादी संगठन के नाम पर आये नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका, जिसमें लिखा है कि संगठन के आदेश के बिना यहां पुल निर्माण का काम नहीं होगा. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है. गुप्ता कंट्रक्सन सिमरिया चतरा द्वारा बारियातू टीओपी एरिया के गोनिया एनएच-99 में दुमुहान नदी में करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. मजदूर महेश कुमार भोला व रंजीत शर्मा रात को वहां रहकर गोदाम की देख रेख करते हैं. बगल के कमरे में काम करने वाले अन्य मजदूर भी सोते हैं. मजदूरों का कहना है कि रात में लगभग 12 बजे छह नकाबपोश आर्म्स के साथ आये लोगों ने आवाज देकर हमें उठाकर लाठी डंडे से पिटाई करने लगे. उनलोगों ने कहा कि हम सभी माओवादी है. बिना आदेश के पुल बनाया जा रहा है. कल से काम नहीं करना है. माओवादी दोनों बगल के कमरे में सो रहे मजदूरों के पास ले जाकर सभी का मोबाइल ले लिया. सभी का हाथ बांध कर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया.नक्सलियों ने मजदूरों से कहा कि पुल बना रहे मालिक को बोल देना की बिना आदेश का काम नहीं करे. नही तो अंजाम ठीक नहीं होगा. नक्सलियों ने दो राउंड हवाई फायिंरग की. एक जेसीबी पर तेल छिड़क आग लगा कर माओवादी जिंदाबाद नारे लगाते चले गये.