लातेहार: एसीबी को चकमा देकर मनिका पुलिस स्टेशन का घूसखोर एसआइ रवींद्र महली खिड़की से कूदकर भागा

आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ी थी एसीबी कमरे की सर्च के दौरान 51 हजार 200 रुपये कैश बरामद लातेहार: एसीबी द्वारा मंगलवार को आठ हजार रुपये घूस लेते पकड़े गये मनिका पुलिस स्टेशन के एसआइ रवींद्र महली चकमा देकर खिड़की से कूदकर भाग निकले. एसीबी ने एसआइ रवींद्र को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोची. एसीबी टीम घूसखोर एसआइ को अरेस्ट कर ले जाने की तैयारी में थी. एसीबी ने एसआइ की कमरे की सर्च के दौरान 51 हजार 200 रुपये कैश बरामद की है. एसीबी पलामू कमिशनरी की टीम एसआइ रवींद्र महली को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोची. एसीबी अफसर अन्य कागजी कार्रवाई करने लगे. एसआइ छत की ओर जाने वाली सीढिय़ों के बीच बनी खिड़की से छलांग लगाकर भाग गया.एसीबी टीम फरार एसआइ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोप है कि एसआइ रवींद्र महली जमीन विवाद को सुलझाने के लिए शिव शंभू प्रसाद से घूस मांगी थी. शिव शंभू पहले भी मामले में एसआइ रविंद्र महली घूस दिया था. एसआइ फिर घूस मांग रहा था और शिव शंभू को परेशान कर रहा था. शिव शंभू ने एसआइ के खिलाफ घूस मांगने की कंपलेन एसीबी में की. एसीबी टीम मनिका पुलिसस्टेशन आकर मामले की छानबीन की.एसीबी की छानबीन में एसआइ के खिलाफ आरोप सही पाये गये. इसके बाद एसीबी पुलिस स्टेशन में एसआइ के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी. पलामू एसीबी की टीम मंगलवार को पुलिस स्टेशन पहुंच एसआइ रवींद्र महली को 8 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ ली. एसीबी की टीम एसआइ को ले जाने की तैयारी कर रही थी लेकिन वह भाग निकला.