कोलकाता: Coal अफसरों को अब ओएनजीसी, भेल, आइओसीएल व बीपीसीएल जैसा पे अपग्रेडेशन का लाभ मिलेगा

धनबाद: कोल अफसरों को अब ओएनजीसी, भेल, ओएनजीसी, आइओसीएल व बीपीसीएल अफसरों के समान पे अपग्रेडेशन का लाभ मिलेगा.कोल मिनस्टरी ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. गर्वमेंट के इस फैसले से कोल इंडिया के लगभग 22000 व बीसीसीएल के बीसीसीएल के 2100 अफसरों को लाभ मिलेगा.

कोल इंडिया ने अफसरों के वेतनमान में सुधार की मांग मान ली है. इससे कोल इंडिया के सीएमडी से लेकर सभी बोर्ड लेवल, नॉन बोर्ड लेवल व नॉन बोर्ड लेवल सुपरवाइजर्स के पे अपग्रेडेशन में भारी वृद्धि की गई है. कोल इंडिया अफसरों ने तृतीय वेतनमान लागू होने के बाद से ही अन्य पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज के अफसरों के समान वेतनमान की मांग की थी.

स्वीकृति के बाद अफसरों का वेतनमान

पोस्ट                        वेतनमान

सीएमडी कोल (एससीएच ए)- 2,00000 से 3,70,000 रुपये

डायरेक्टर (एससीएच ए)- 1,80,000 से 3,40,000 रुपये

सीएमडी (एससीएच बी)- 1,80,000 से 3,20,000 रुपये

निदेशक (एससीएच बी)- 1,60,000 से 2,90,000 रुपये

ई-9- 1,50,000 से 3,00000 रुपये

ई-8- 1,20,000 से 2,80,000 रुपये

ई-7- 1,00000 से 2,60,000 रुपये

ई-6- 90,000 से 2,40,000 रुपये

ई-5- 80,000 से 2,20,000 रुपये

ई-4- 70,000 से 2,00000 रुपये

ई-3- 60,000 से 1,80,000 रुपये

ई-2- 50,000 से 1,60,000 रुपये

ई-1- 40,000 से 1,40,000 रुपये