कोलकाता: विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी ने किया पैदल मार्च, बोली: एक सेकेंड में बीजेपी ऑफिस परकर सकती हूं कब्जा (देखें वीडीओ)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद राजनीति गरमा गयी है. विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा और टीएमसी की ओर से आरोप प्रत्यारोप के बाद आज सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में मार्च निकाला. ममता ने हिंसा और मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में बेलियाघाट से श्यामबाजार तक मार्च निकाला. सीएम के साथ कई मंत्री, नेता और कार्यकर्ता भी थे.अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि खुद उनकी जान यहां खतरे में थी और सुरक्षाबलों के कारण सही सलामत वापस लौट सके. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ही मूर्ति तोड़ी ताकि सहानूभुति मिल सके. सीएम व टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने बीजेपी को चेताते हुए कहा है कि आप लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं यहां शांत बैठी हूं. वरना एक सेकेंड में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं. ममता ने कहा कि अमित शाह क्या भगवान हैं, जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है? ममता ने कहा,'अमित शाह इतने असभ्य हैं कि उन्होंने विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तुड़वा दी। वे सभी बाहरी लोग हैं। भाजपा मतदान वाले दिन के लिए उन्हें लाई है.'