आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर, बॉलर्स में जडेजा टॉप इंडियन

  • ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में 922 नंबर के साथ कोहली टॉप पर
  • इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1, बोलर्स की रैंकिंग में टॉप 10 में 2 इंडियन
  • न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन नंबर दो पर, विराट से 9 अंक पीछे
दुबई: आईसीसी की सोमवार को जारी की गई ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है.टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी. कोहली के कुल 922 अंक हैं. न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.इंडिया के चेतेश्वर पुजारा के 881 के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टीम रैंकिंग में इंडिया पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. बॉलिंग के टॉप 10 में दो इंडियन टेस्ट बॉलिंग में दो इंडियन बॉलर टॉप 10 में शामिल हैं. रविंद्र जडेजा छठे और रविचंद्रन अश्विन 10वें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं. एंडरसन और पहले स्थान पर काबिज पैट कमिंस के बीच 16 अंकों का फासला है. साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं. ऑलराउंडर्स में इंडिया के जडेजा तीसरे स्थान पर हैं. वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं.