खुंटी: पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत तीन को दबोचा, आर्म्स व गोली बरामद

खूंटी: खूंटी पुलिस ने कालामाटी जंगल से प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर संजय टोपनो समेत तीन उग्रवादी को अरेस्ट कर भारी मात्रा में आर्म्स गोली व संगठन का पर्चा बरामद की है. खूंटी एसपी आलोक प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है. मौके पर अन्य पुलिस अफसर भी मौजूद थे. एसपी आलोक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर संजय टोपनो उर्फ सनातन उर्फ मोटा एवं एतवा लोहार उर्फ राजेश उर्फ दिलबर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए कालामाटी जंगल में आया हुआ है. इसी सूचना पर खूंटी के इंस्पेक्टर सह ओसी जयदीप टोप्पो के लीडरशीप में आर्म्स गार्ड ने कालामाटी जंगल में तीनों को आर्म्स , गोली, मोबाइल एवं पीएलएफाई का पर्चा के साथ दबोची. संजय टोपनो उर्फ सनातन उर्फ मोटा से पूछताछ के आधार पर टेबो पुलिस स्टेशन एरिया के जराकेल गांव में दानियल बोदरा के निशानदेही पर घर के पीछे जंगल से भारी मात्रा में आर्म्स बरामद किया गया.खुंटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर पकड़े गये संजय टोपनो उर्फ सनातन उर्फ मोटा, (जरियागढ़, खूंटी), एतवा लोहार उर्फ राजेश उर्फ दिलबर व दानियल बोदरा ( टेबो, पश्चिमी सिंहभूम) को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. बरामद सामान 7.65 एमएम देसी पिस्टल- 01 7.65 एमएम जिंदा गोली- 23 .315 बोर का राइफल- 02 .315 बोर की जिंदा गोली- 04 9 एमएम का देसी कारबाईन- 01 पीएलएफआई का सादा पर्चा- 10 मोबाइल फोन- 03