केरल: राहुल गांधी 49 साल बाद उस महिला से मिले जिसने उन्हें जन्म के बाद सबसे पहले गोद में उठाया था

  • 72 वर्षीय नर्स राजम्मा ववाथिल राहुल से मिलने के बाद अपने खुशी के आंसू नहीं रोक सकीं
  • कांग्रेस प्रसिडेंट ने राजम्मा के पूरी फैमिली से मिले, साथ में फोटो खिंचवाया
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय केरल दौरे पर रविवार को उस महिला से मिले जिसने 49 साल पूर्व सबसे पहले गोद में उठाया था. नर्स राजम्मा ववाथिल ने 19 जून 1970 को दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पीटल में जन्मे राहुल गांधी को सबसे पहले गोद में लिया था. राहुल आज 49 साल बाद वायनाड में नर्स राजम्मा से मिले.कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी से गले मिलने के बाद 72 वर्षीय नर्स राजम्मा ववाथिल अपने खुशी के आंसू नहीं रोक सकीं. नर्स राजम्मा को 49 साल के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब गले लगाया तो उन्हें अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हुआ. वायनाड एमपी राहुल गांधी ने रविवार को राजम्मा और उनके परिवार के लौगों को विशेष समय दिया इस दौरान राहुल ने नर्स को गले लगाने के साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की. राजम्मा के परिवार के लोग राहुल से गेस्ट हाउस में मिलने आये थे. राहुल अपनी तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे भारी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने राजम्मा के पति, नाती-पोतो सहित पूरे परिवार के लिए पूरा समय निकाला. राहुल को बेहद करीब देख राजम्मा और उनके परिवार के लोगों ने उनके संग फोटो भी खिंचवाये. बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए गये थे. तब रिटायर्ड नर्स राजम्मा वावथिल ने कहा था कि किसी को भी कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. राहुल गांधी का दिल्ली के जिस अस्पताल में जन्म हुआ था, मैं उस अस्पताल में मौजूद थी.उल्लेखनीय है कि 19 जून 1970 को जब दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में राहुल गांधी का जन्म हुआ था, तो राजम्मा ने नर्स के तौर पर उनकी देखभाल की थी. नर्स राजम्मा ने उस पुरानी याद को ताजा करते हुए पिछले दिनों कहा कि मैं भाग्यशाली थी, क्योंकि मैं उन कुछ लोगों में से थी जिन्होंने जन्म के बाद नन्हें राहुल को अपने हाथों में लिया. राहुल बड़ें सुंदर थे, मैं राहुल के जन्म की साक्षी हूं. उस दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते को देख मैं बेहद खुश थी.