जस्टिस डॉ. रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने, 17 को लेंगे शपथ

रांची: जस्टिस डॉ. रवि रंजन को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. केंद्रीय कानून एवं न्याय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट जारी किया गया है.जस्टिस डॉ. रवि रंजन पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में पदस्थापित थे. वह 17 नवंबर को झारखंड में चीफ जस्टिस पद की शपथ ले सकते हैं. जस्टिस डॉ रवि रंजन का जन्म पटना में 20 दिसंबर 1960 को हुआ था. जस्टिस डॉ. रवि रंजन साइंस के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से जियोलॉजी में पीएचडी की है.एमएससी करने के बाद वह बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रोफेसर भी रहे. उन्होंने वर्ष 1989 में उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. चार दिसंबर 1990 को उन्होंने पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. संवैधानिक, सिविल, राजस्व, आपराधिक और सर्विस मामले में विशिष्टता हासिल की.वह वर्ष 1997 में वह पटना हाई कोर्ट में सेंट्रल गर्वमेंट के स्टैंडिंग कौंसिल नियुक्त हुए. वर्ष 2004 में सीनियर स्टैंडिंग स्टैंडिंग कौंसिल बने. वह 14 जुलाई 2008 को पटना हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त किये गये. वह 16 जनवरी 2010 को स्थायी जज बने.वह 9 अगस्त से 11 अगस्त 2018 तथा दो नवंबर से 16 नवंबर 2018 तक जस्टिस डॉ रंजन पटना हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे थे.पटना से वह पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस बनाये गये थे. डॉ रंजन झारखंड हाइकोर्ट के 13वें चीफ जस्टिस होंगे. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 15 अक्तूबर को डॉ रंजन के नाम की अनुशंसा की थी. झारखंड हाइकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस हरीशचंद्र मिश्र सहित 18 जज कार्यरत हैं. हाइकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है.