झारखंड:जेएसएमडीसी ने स्टेट के 227 बालू घाटों के लिए टेंडर निकाला

  • ऑनलाइन की जायेगी बालू की सेल
रांची:झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) ने एक साथ 227 बालू घाटों से बालू निकालने का टेंडर निकाला है. जेएसएमडीसी द्वारा 227 बालू घाटों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल(आरएफपी) जारी किया गया है. इसके तहत बालू घाटों में माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन, स्टॉकिंग और लोडिंग के लिए माइंस डेवलपर ऑपरेटर (एमडीओ) को नियुक्त किया जायेगा. एमडीओ को ही बालू घाटों के लिए आवश्यक सारे क्लीयरेंस लेने की शर्त रखी गयी है. बालू की बिक्री जेएसएमडीसी द्वारा गर्वमेंट रेट पर ऑननलाइन की जायेगी. टेंडर निकाले गये 227 बालू घाटों में पांच हेक्टेयर से कम और 25 हेक्टेयर से अधिक के भी बालू घाट शामिल हैं. पांच हेक्टेयर तक के क्षेत्रफल वाले बालू घाटों के लिए दो लाख, पांच हेक्टेयर से 25 हेक्टेयर तक के बालू घाटों के लिए पांच लाख और 25 हेक्टेयर से अधिक के बालू घाटों केलिए 10 लाख रुपये अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट की रकम निर्धारित की गयी है. टेंडर जमा करने की लास्ट डेट पांच दिसंबर 2019 है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सारे बालू घाटों को जेएसएमडीसी को सौंप दिया है. बालू घाट सौंपे जाने के बाद से निगम द्वारा इसके पूर्व सौ बालू घाटों का टेंडर निकाला जा चुका है. इसमें 17 बालू घाट चालू हो गये हैं. शेष चालू होने की प्रक्रिया में हैं. 19 बालू घाट ऐसे हैं, जो पूर्व से लीज पर चल रहे हैं. इनके लीज की अवधि समाप्त होने के बाद यह बालू घाट निगम के पास आ जायेगा. इसके बाद निगम इन बालू घाटों का भी टेंडर करेगा. निगम द्वारा अभी 17 बालू घाटों से बालू की बिक्री ऑनलाइन शुरू कर दी गयी है. बालू घाटों के लिए निकाला गया टेंडर रांची के 13, खूंटी के नौ, लोहरदगा के पांच, गुमला के 14, सिमडेगा के नौ, हजारीबाग के सात, कोडरमा के एक, चतरा के 22, रामगढ़ के एक, धनबाद के 11, बोकारो के 19, गिरिडीह के 10, पूर्वी सिंहभूम के तीन, पश्चिम सिंहभूम के 10, सरायकेला-खरसावां के 28, दुमका के 15, पाकुड़ के दो, गोड्डा के 12, देवघर के छह, जामताड़ा के 14, पलामू के नौ, लातेहार के चार व गढ़वा के तीन बालू घाटों के लिए टेंडर निकाला गया.