धनबाद:कोल सेक्टर में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की ज्वाइंट फ्रंट व बीएमएस की स्ट्राइक का व्यापक असर

सीआइएल को दो दिन की स्ट्राइक से तीन हजार करोड़ का बिजनस प्रभावित धनबाद: बीएमएस ने सोमवार से ही कोल सेक्टर में पांच दिवसीय स्ट्राइक शुरु की है. सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की ज्वाइंट फ्रंट मंगलवार 24 सितंबर को कोल इंडस्ट्री में एक दिन का स्ट्राइक किया. बीएमएस व ज्वाइंट फ्रंट दोनों के आंदोलन का मुख्य मकसद कोल सेक्टर में एफडीआई का विरोध है.बीएमएस की स्ट्राइक का कोलियरियों में सोमवार को मिलाजुला असर देखने को मिला. मंगलवार को ज्वाइंट फ्रंट के स्ट्राइक के कारण कोलियरी में पूरी तरह प्रोडक्शन बंद रहा. कोल इंडिया को दो दिन की स्ट्राइक से तीन हजार करोड़ का बिजनस इफेक्ट हुआ है. मैनेजमेंट भी मंगलवार की स्ट्राइक को सफल मान रही है. स्ट्राइक से बीसीसीएल में लगभग तीन सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. स्ट्राइक के समर्थन में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पर ज्वाइंट फ्रंट की ओर से प्रदर्शन किया गया. बीसीसीएल की एरिया एक से 12 तक की कोलियरी में स्ट्राइक का व्यापक असर रहा. बीसीसीएल और ईसीएल में प्रोडक्शन पूरी तरह ठप रहा. कोयला मजदूर काम-काज ठप कर नारेबाजी किया. सेल की चासनाला व जीतपुर कोलियरी में भी स्ट्राइक का व्यापक असर रहा है. नेताओं ने मजदूरों के साथ जुलूस निकाल विरोध जताया.