सिमडेगा:जोहार जन आशीर्वाद यात्रा: कांग्रेस व जेएमएम भ्रष्टाचार की जननी:सीएम

सिमडेगा: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि कांग्रेस व जेएमएम भ्रष्टाचार की जननी है. बीजेपी की स्थिर सरकार को जेएमएम व कांग्रेस ने मिलकर गिराया और एक निर्दलीय एमएलए को सीएम बनाकर भ्रष्टाचार की गंगा बहायी. सीएम गुरुवार को सिमडेगा से अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा सेंट्रल व स्टेट में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार ने झारखंड में विकास की गंगा बहा दी है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा है.कांग्रेस व जेएमएम वोट की राजनीति के लिए आदिवासियों को हमेशा बरगलाती रही है.कांग्रेस ने अपने 70 वर्षों के शासनकाल में आदिवासियों का विकास नहीं किया. राज्य कीसरकार ने पांच साल में आदिवासियों के विकास के लिए अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये हैं. गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी गर्वमेंट ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली हेल्थ योजना भारत में लागू की. इस योजना में परिवार के प्रत्येक लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड एवं सिमडेगा जिला के विकास के लिए एक बार फिर आप सब मिलकर बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनायें. हमने पांच सालों में जो विकास किये हैं, उसके आधार पर वह एक बार फिर आशीर्वाद मांगने आये हैं.छह दशक से ज्यादा तक देश पर शासन करने वालों ने गांवों तक बिजली नहीं पहुंचायी, डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में गांव-गांव तक बिजली पहुंचा दी. दिसंबर, 2019 तक गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी.सीएम ने जेएमएम एवं कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए ग्रामीणों से कहा कि आप इन दोनों पार्टियों से सावधान रहें. यह दोनों पार्टियां सिर्फ वोट के लिए आदिवासियों का हमदर्द बनने का दिखावा करती हैं. इन्होंने इतने दिनों तक आदिवासियों को सिर्फ बरगलाया है. भले के लिए कुछ भी नहीं किया.मौके पर बिमला प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.