धनबाद: झरियावासियों को घबराने की जरूरत नहीं, झरिया अब न्यू झरिया बनेगा: सीएम

  • रागिनी सिंह ने सीएम रघुवर का भव्य स्वागत किया
  • झरिया को मिला सीएम की सौगात
धनबाद:सीएम रघुवर दास ने कहा है कि झरिया उजड़ने की बात से झरियावासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. जब तक यह रघुवर दास है. झरिया अब न्यू झरिया व नया झरिया बनेगा. न्यू टाउनशिप बनाकर सभी को घर, युवाओं को रोजगार व सभी सुविधाओं के साथ बसाया जायेगा. जेआरडीए के तहत जिसका नाम सर्वे में छूट गया है, उसका पुन: सर्वे कर नाम जोड़ा जायेगा. हर व्यक्ति को नया घर दिया जायेगा. सीएम बुधवार को जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चासनाला मोड़ पर सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिंदरी से झरिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर सीएम का पहले चासनाला मोड़ पर जोरदार स्वागत किया. झरिया एमएलए संजीव की वाइ्फ सह बीजेपी लीडर रागिनी सिह के नेतृत्व में भारी भीड़ जुटी थी. सीएम का काफिला चासनाला मोड़ से पाथरडीह, डिगवाडीह, जियलगोरा, फूसबंगला होते हुए झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड पहुंचा.झरिया में सीएम ने बड़ी सभा की. बीजेपी कार्यकर्ता व आमलोगों का हुजूम सीएम के इंतजार में जमे थे. भीड़ से पीएम नरेंद्र मोदी. होम मिनिस्टरअमित शाम. जेपी नड्डा व सीएम रघुवर दास के नारे लगते रहे. सीएम भीड़ देखर काफी गदगद थे. झरिया की सभा लगभग पांच घंटे देर से हुई लेकिन भीड़ सीएम को सुनने के लिए जमी रही. 25 वर्ष से रहनेवाले सभी झारखंडवासी सीएम ने कहा कि 25 वर्ष से रहनेवाले सभी झारखंड वासी हैं.राज्य में भेदभाव नहीं विकास व रोजगार देने वाली सरकार है. डबल इंजन की सरकार ने विकास की गंगा बहा दी. उनकी सरकार विकास पर विश्वास करती है. उन्होंने लोगों से गुमराह करने वालों से सावधन रहने की अपील की. सीएम ने कहा कि बीजेपी नारी का सम्मान करती है. लोगों को नारी का सम्मान करना चाहिए. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार है. ऊपर वाले के बाद दूसरा झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता ही हमारा भगवान है. हमारी सरकार पूर्ण ईमानदारी से जनता की सेवा कर रही है. भाजपा के समर्थित कार्यकर्ताओं जो नए भारत व नए झारखंड में लगे हैं.उन्हें सैल्यूट करता हूं. उन्हें देवतुल्य कार्यकर्ता मानता हूं, जिनकी मेहनत के कारण ही भाजपा देश व राज्यों की सरकार में हैं. सीएम ने कहा कि दिवाली में लक्ष्मी मां कमल पर सवार होकर आती हैं. कमल से झारखंड में रोजी, रोटी, गरीबों के घरों को समृद्धशाली, स्वावलंबी व खुशहाल बनाना है. उन्होंने चासनाला व झरिया की जनता का आभार जताते हुए झरिया से बीजेपी को जीताने का आहवान किया. सिंह मैंशन झरिया के सुख-दुख का साथी: सत्येंद्र कुमार जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास की बड़ी रेखा खींची है. केंद्र की मोदी व झारखंड की रघुवर सरकार ने जनता की मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ रही है. डबल इंजन की सरकार के सामने विरोधियों का प्रपंच फेल हो जाता है. झारखंड बनने के बाद रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार ने हर क्षेत्र में राज्य को प्रगति की ओर ले गया है. चंद हवावाज व जनाधारविहीन लोग झरिया उजाड़ने के नाम पर जनता को गुमराह करने में लगे हैं. झरिया की जनता नरेंद्र मोदी व रघुवर दास की विकास रथ पर सवार है. सिंह मैंशन परिवार झरिया का सुख-दुख का साथी है. मेंशन झरिया के लोगों को अपना परिवार मानता है. रागिनी सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत झरिया MLA Sanjeev Singh की वाइफ व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया.11 पंडितों ने एक साथ शंखध्वनि व मंत्रोच्चारण के साथ सीएम को विजय तिलक लगाया.महिलाओ ने पुष्प वर्षा कर सीएम स्वागत किया. लोगों के प्यार और आशीर्वाद से टूटेगा जेल का ताला सभा को संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि सीएम के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता सुबह से डटे हैं. आज की भीड़ से यह साबित हो गया कि चाहे कुछ भी हो आपलोग हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे. मैं पूरे यक़ीन से बोल सकती हूं कि आज विरोधियों को रात भर नींद नहीं आयेगी.रागिनी ने कहा कि लोगों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया उससे जेल का भी ताला टूट जायेगा.आज संजीव सिंह भले ही चारदीवारी के अंदर है पर हजारों हजार उनके भाई झरिया में रघुवर दास के स्वागत में खड़े हैं. एक-एक कार्यकर्ता संजीव सिंह है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के नये आयाम लिख रही है. झरिया विधानसभा में जगह-जगह जुटी भीड़ से सीएम खुश नजर आये. कतरास मोड़ पर भी भारी भीड़ ने सीएम का स्वागत किया. मौके पर एक्स एमएल कुंती देवी, सत्येंद्र कुमार, रागिनी सिंह, अखिलेश सिंह, बाबू जैना, उमेश यादव, स्वरुप भट्टाचार्य,महंथ पांडेय, साजन सिंह, रणजीत रवानी समेत अन्य उपस्थित थे.  बलियापुर, चिरकुंडा, निरसा, धनसार व मनईटांड़ में जुटी भारी भीड़ सीएम रघुवर दास बुधवार को जन आशिर्वाद यात्रा के क्रम में कोयला राजधानी में जोरदार स्वागत हुआ. सीएम का चिरकुंडा, निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर, चासनाला, बरारी, कतरास मोड़, धनसार,मनईटांड में स्वागत, जनता संवाद व सभा का कार्यक्रम हुआ. सीएम ने लोगों के सामने अपनी सरकार की विकस कार्यों का उल्लेख किया. सीएम ने निरसा में कहा कि यहां की बंद पड़ी उद्योंगों को फिर से खोला जायेगा.स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा. रोजगार के साधन बढ़ेंगे. जो हार्ड कोक भट्ठा कोयले के अभाव में बंद हो गया है, उसे चालू किया जायेगा. कोयला के अभाव में किसी हार्डकोक भट्ठे को बंद नहीं होने दिया जायेगा. निरसा का पुराना गौरव लौटाया जायेगा. बीजेपी ने बिनोद बाबू को  सम्मान दिया सीएम ने बलियापुर में कहा बिनोद बाबू ने शिक्षा का अलख जगाया, भाजपा छोड़ किसी पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया. भाजपा ने उनके नाम पर धनबाद में यूनिवर्सिटी बनायी. उन्होंने कहा कि जेएमएम मु्द्रामोचन की पार्टी है. सीएम विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि राज्य में कोई गठबंधन नहीं, बल्कि चोर पार्टियों का ठगबंधन है.बीजेपी वंशवाद, परिवारवाद पर विश्वास नहीं करती.सभा में एमपी पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए फूलचंद मंडल, इंद्रजीत महतो, धर्मजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.  निरसा विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालने का आह्वान जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान निरसा-चिरकुंडा में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने जनता से निरसा विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालने का आह्वान किया. उन्होंने महागठबंधन को भ्रष्ट पार्टियों का जमावड़ा करार दिया. सीएम ने कहा कि झारखंड को अगर समृद्धि और विकास के रास्ते पर और आगे ले जाना है तो स्वच्छ, भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहिए. बीजेपी के खिलाफ जो लोग महागठबंधन बना रहे हैं वह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, सबने देखा है. झारखंड में भ्रष्ट महागठबंधन की सरकार में निरसा के  माैजूदा एमएलए अरूप चटर्जी भी शामिल रहे हैं. विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए निरसा में भाजपा की जीत जरूरी है. सीएम ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को निरसा से जिताने की अपील की.सीएम के साथ रांची एमपी संजय सेठ, धनबाद एमपी पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, एक्स मिनिस्टर अर्पणा सेनगुप्ता, मुखिया अनिता गोराई आदि उपस्थित थे. किसान चौक पर धर्मजीत के नेतृत्व में सीएम का स्वागत गोविंदपुर से धनबाद आने के दौरान सीएम का काफिला बरवाअड्डा किसान चौच पहुंचा. सीएम ने वहां श्रद्धांजिल दी. टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष सह बीजेपी लीडर धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में सीएम का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर सुनील चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. सीएम रघुवर दास का 17 अक्टूबर 2019 का कार्यक्रम *● 10:00 बजे पूर्वाह्न* *बैंक मोड़, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 10:15 बजे पूर्वाह्न* *गोधर मैदान, धनबाद* *★स्वागत एवं जनसभा* *● 10:55 बजे पूर्वाह्न* *केन्दुआ, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 11:05 बजे पूर्वाह्न* *पुटकी, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 11:30 बजे पूर्वाह्न* *करपुरिया मोड़, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 11:50 बजे पूर्वाह्न* *महुआ बाजार, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 12:05 बजे अपराह्न* *महुदा मोड़, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 12:30 बजे अपराह्न* *माथाबांध मैदान, धनबाद* *★स्वागत एवं जनसभा* *● 01:15 बजे अपराह्न* *कतरासगढ़, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 01:30 बजे अपराह्न* *हरना मोड़, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 02:00 बजे अपराह्न* *तोपचांची, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 02:10 बजे अपराह्न* *राजगंज, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 02:35 बजे अपराह्न* *टुंडी, धनबाद* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 03:05 बजे अपराह्न* *बराकर, गिरिडीह* *★स्वागत एवं स्थानीय जनता से संवाद* *● 03:15 बजे अपराह्न* *अहिल्यापुर मोड़, गिरिडीह* *★स्वागत एवं रोड शो* *● 04:15 बजे अपराह्न* *गांडेय हाई स्कूल, गांडेय, गिरिडीह* *★स्वागत एवं जनसभा* *● 06:30 बजे सायं* *मोरहाबादी, रांची* *★ झारखंड आईएएस ऑफीसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिवाली मेला 2019 के उद्घाटन समारोह में भाग लेना*