झारखंड:जेएमएम के एक्स एमएलए अकील अख्तर आजसू में शामिल, एलजेपी व माले की सूची जारी

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक्स एमएलए अकील अख्तर ने बुधवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ज्वाइन कर ली. अकील को आजसू पाकुड़ से चुनाव लड़वायेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक चिट्ठी जारी कर कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अकील अख्तर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि अकील अख्तर को संगठन के सभी पदों से मुक्त करते हुए उनकी पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता भी खत्म कर दी गयी है. केंद्रीय सदस्य अकील अख्तर,सरोज लकड़ा (हेमरोम),देवघर जिला की केंद्रीय सदस्य, निर्मला भारती और लोहरदगा जिला समिति के जिला सचिव रंथु उरांव को सभी सांगठनिक पदों से मुक्त करते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. एलजेपी ने पांच और कैंडिडेट की घोषण की रांची:लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बुधवार को कैंडिडेट की दूसरी सूची जारी किया. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जरमुंडी से चुनाव लड़ेंगे. लोजपा झारखंड विस चुनाव में 50 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. पार्टी ने मंगलवार को पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. भाकपा माले ने पांच प्रत्याशियों की सूची जारी की रांची: भाकपा माले विधानसभा चुनाव-2019 में अपने पांच प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी. खिजरी से जगरनाथ उरांव, मनिका से राजेंद्र सिंह, पांकी से अविनाश रंजन, गढ़वा से कालीचरण मेहता व भवनाथपुर से बबन बिहारी यादव भाकपा माले के प्रत्याशी होंगे.