रांची: जेएमएम ने बागी एमएलए जेपी पटेल को पार्टी से छह साल के लिए निकाला

रांची: जेएमएम ने (झारखंड मुक्ति मोरचा) ने बागी एमएलए जेपी पटेल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जेएमएम ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पटेल को शोक कॉज किया था. पटेल ने शो कॉज का जबाव नहीं दिया. जेपी पेटल लोकसभा चुनाव में बीजेपी व आजसू कैंडिडेट के लिए प्रचार कर रहे हैं. सीएम रघुवर दास व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ मंच साझा कर रहे हैं. जेएमएम ने पेटल को शो कॉज कर जबाव के लिए एक वीक का टाइम दिया था. शो कॉज के जबाव देने का टाइम 26 अप्रैल को समाप्त हो गयी है. एमएलए पटेल ने पार्टी की नोटिस की अनदेखी की और कोई जबाव नहीं दिया. जेएमएम महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि जेपी पटेल की हरकतें अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं. जेएमएम ने पेटल को पार्टी संगठन में सभी पदों से मुक्त करते हुए छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जो करना है करें हेमंत सोरेन: पटेल जेएमएम से निष्कासित किए जाने के बाद एमएलए जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि हेमंत सोरेन को जो करना है करें. जेएमएम अब पार्टी नहीं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. इस पार्टी में सिर्फ बाप-बेटे की चलती है. लोकसभा चुनाव में जेएमएम का सूपड़ा साफ हो जायेगा. वह फिलहाल वे किसी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए का चुनाव प्रचार करेंगे.