Jharkhand: जेएमएम लीडर डा. शशिभूषण मेहता ने बीजेपी ज्वाइन की, रांचीभाजपा मुख्यालय में हंगामा, मारपीट

रांची:जेएमएम के कद्दावर लीडर कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता ने गुरुवार को रांची में बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी प्रसिडेंट लक्षमण गिलुआ ने स्टेट बीजेपी ऑफिस में मेहता को पार्टी में शामिल कराया. मेहता के बीजेपी में ज्वाइनिंग के दौरान काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा व हंगामा होता रहा. मारपीट भी हुई. शशिभूषण मेहता के बीजेपी में ज्वानिंग का विरोध जता रहे स्वर्गीय सुचित्रा मिश्रा के दोनों बेटों की मेहता समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी. धकका-मुक्की, हंगामा व अफरातफरी के बाद भी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की उपस्थिति में शशि भूषण मेहता को पार्टी में शामिल करायी गयी. उल्लेखनीय है कि शशि भूषण मेहता राजधानी रांची स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के संचालक भी हैं. मेहता पर अपनी ही स्कूल की वार्डन रही सुचित्रा मिश्रा की मर्डर का आरोप रहा है. सुचित्रा मिश्रा के बेटे व परिजन मर्डर के आरोपी शशिभूषण बीजेपी में नहीं शामिल करने की के लिए कई दिनों से गुहार लगा रहे थे. शशिभूषण से पहले ही मिश्रा परिवार के लोग पहुंच गये जेएमएम लीडर डा शशिभूषण मेहता पहले से फिक्स कार्यक्रम के तहत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रांची बीजेपी ऑफिस पहुंचे. मेहता की ज्वाइनिंग समारोह के लिए स्टेट बीजेपी ऑफिस के पीछे मंच बनाया गया था. शशि भूषण मेहता के पहुंचने से पहले ही सुचित्रा मिश्रा के दोनों बेटे अभिषेक मिश्रा और आशुतोष मिश्रा अपनी मामी ललिता पांडेय के साथ बीजेपी ऑफिस पहुंच गये थे. शशिभूषण मेहता अपने समर्थकों के साथ जैसे ही मंच पर पहुंचे, अभिषेक और आशुतोष अपनी मां की फोटो लेकर मामी ललित पांडेय के सात मंच पर आ गये. सुचित्रा के परिजन मेहता मुर्दाबाद तो दूसरी ओर डॉ. मेहता के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.सुचित्रा के बेटों के मंच पर चढ़ते ही विवाद बढ़ गया. मेहता के समर्थकों ने सुचित्रा के बेटों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट शुरु दी. बीजेपी लीडर सुचित्रा के परिजनों को मंच से उतरने का आग्रह करते रहे, लेकिन वे लोग नहीं माने. मेहता समर्थकों ने धक्का देकर देकर सुचित्रा के दोनों बेटों को मंच से उतार दिया.दोनों फिर दुबारा मंच पर चढ़ गये. मेहता समर्थकों ने सुचित्रा के छोटे बेटे आशुतोष को मंच से धकेल दिया. आशुतोष को चोट लग गयी. मेहता के समर्थकों ने ललिता पांडेय के साथ भी धक्का-मुक्की की. सुचित्रा के बेटों की शर्ट फाड़ दी. बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने हंगामाके बीच मामले को संभालने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि विरोध तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी होता है. इस विरोध से डरना नहीं है. बीजेपी की ओर से मेहता को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने की औपचारिकता पूरी की गई. गढ़वा जिला के आजसू नेता रामाशीष यादव भी बीजेपी में शामिल हो गये. मेहता को टिकट मिला, तो आत्मदाह करूंगा: अभिषेक मिश्रा सुचित्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा ने कहा कि शशिभूषण मेहता को यदि बीजेपी का टिकट मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे. अभिषेक नेकहा कि मेरी मां की मर्डर करने वालों को बीजेपी सम्मानित कर रही है. मेरी मां को न्याय चाहिए. मैं अपनी मां के लिए आखिरी दम तक लडूंगा. बीजेपी एक हत्यारे को पार्टी में शामिल की है. बीजेपी से भरोसा उठ गया : ललिता पांडेय सुचित्रा की भाभी ललिता पांडेय ने कहा कि सीएम हमारी गुहार सुन लें. बीजेपी से हमारा भरोसा उठ गया है. बीजेपी पदाधिकारियों के सामने हमें पीटा गया है. एक महिला के साथ सरेआम मारपीट हुई है और पार्टी के लोग नारी शक्ति की बात करते हैं. बीजेपी हत्यारोपितों की पार्टी बन रही है : कांग्रेस झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शशिभूषण मेहता की बीजेपी ज्वाइनिंग पर कहा है कि भाजपा का चाल व चेहरा सामने आ रहा है. बीजेपी हत्यारोपितों की पार्टी बन रही है. कांग्रेस पार्टी केमीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग ने प्रेस कांफ्रेस करसे आरोप लगाया कि बीजेपी में ऐसे आरोपियों की भरमार है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने आरोप लगाया कि बीजेपी में यौन शोषण के आरोपियों, कोयला तस्करी के आरोपियों, हत्या के आरोपियों को शामिल कराया जा रहा है.टिकट की गारंटी भी दी जा रही है. चिन्मयानंद कुलदीप सिंह सेंगर भी तो बीजेपी के ही हैं. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपराधी, बलात्कारी, कोयला तस्कर जैसे असामाजिक तत्वों का पसंदीदा संगठन है. शशि भूषण मेहता को शामिल कराकर बीजेपी बलात्कारियों, हत्यारों और भ्रष्टाचारियों की पसंदीदा पार्टी बन गई है. राज्य के लोगों ने बीजेपी मुख्यालय में सुचित्रा मिश्रा के परिजनों के साथ मारपीट धक्का-मुक्की और बदसलूकी को देखा है. बीजेपीप्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के सामने ही गुंडागर्दी हुई. कांग्रेस ने सुचित्रा मिश्रा के परिजनों की सुरक्षा की मांग की है. प्रेस कांफ्रेंस में शमशेर आलम, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. एम. तौसिफ और ज्योति सिंह मथारू भी उपस्थित थे. जब तक कोर्ट आरोप सिद्ध नहीं करता, किसी को आरोपित मान ही नहीं सकते : गिलुवा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कुशवाहा डॉ. शशि भूषण मेहता को पार्टी में शामिल होने को सही ठहराया है. गिलुआ ने कहा कि शशि भूषण मेहता से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है. जब तक कोर्ट सजा नहीं देता तब तक आप किसी को आरोपित मान ही नहीं सकते. शशिभूषण मेहता ने भाजपा की सदस्यता के लिए आवेदन दिया था. भाजपा की परंपरा है जब कोई नेता दूसरा राजनीतिक दल त्याग कर पार्टी में शामिल होना चाहता है तो उस पर जरुर विचार किया जाता है. गिलुवा ने कहा कि मेहता को आंदोलनकारी हैं. जब कोई आंदोलन करता है तो उसके ऊपर एफआइआर होती है. मेरे ऊपर भी कई केस हैं, लेकिन जब तक कोर्ट सजा नहीं देता, आरोप प्रमाणित नहीं होता तब तक आप आरोपित मान ही नहीं सकते. मै ऐसा मानता हूं कि जिसकी लोकप्रियता बढ़ती है उस पर आरोप लगते ही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास और खुद मुझ पर भी आरोप लगे हैं. आरोप को परखना चाहिए. उन्होंने भाजपा कार्यालय में घटी इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पार्टी में पहली बार ऐसी घटना घटी है. हम इसे देखेंगे.