Jharkhand: सेंट्रल व स्टेट गर्वमेंट के योजनाओं के लाभुकों से सीधा संपर्क करें: ओपी माथुर

  • Assembly Election की तैयारी को लेकर रांची में बैठक
  • बीजेपी का 'ओम' मंत्र- 'लाभुक से नाता जोड़ो, चुनाव जीतो'
रांची:झारखंड बीजेपी ने सभी लेवल पर तैयारियां तेज कर दी है.पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने मंगलवार को रांची ऑफिस में बैठक कर नेताओं व कार्यकर्ताओं जीत के टिप्स दिये.श्री माथुर कार्यकर्ताओं और नेताओं को सेंट्रल वस्टेट गर्वमेंट की तमाम योजनाओं के लाभुकों से सीधा संपर्क बनाने का निर्देश दिया. माथुर ने'लाभुकों से नाता जोड़ो,चुनाव जीतो' का मंत्र दिया.अलग-अलग हुई बैठकों में श्री माथुर के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, सीएम रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे. बैठक में चुनावी जीत के लिए कई कार्यक्रमों को मंजूरी गयी. बीजेपी ने सोमवार से ही 513 मंडलों में 'घर-घर रघुवर' कार्यक्रम की भी शुरुआत कर दी है.चुनाव प्रबंधन और विधानसभा कोर कमेटी के संयोजकों की बैठक में चुनावी तैयारियों की रणनीति व प्लानों को और मजबूत किया गया.प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि बीजेपी की सेंट्रल व स्टेट गर्वमेंट ने मिलकर कई लोक कल्याणकारी कार्य किये हैं.ऐसे में हम ढोल बजाने से क्यों बचें.गवर्मेंट की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने की आवश्यकता है.जनता का अपार समर्थन हमारी नीतियों और कार्यक्रमों को प्राप्त है. हमारे पास सर्वमान्य विश्व प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी हैं.प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की भूमिका में घर-घर संपर्क करें.विधानसभा सह प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि चुनाव अवसर भी है और चुनौती भी. हमें परिश्रम से चुनौतियों पर विजय प्राप्त करना है. सीएम रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 65 प्लस का संकल्प दिलाया था जिसे हम सभी को अपने प्रयासों से पूर्ण करना है.जनता से लगातार संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता है.परिश्रम का परिणाम हम सभी ने लोकसभा चुनाव में देखा है.हमें दिसंबर तक चैन से नहीं बैठना है. पार्टी ने जो रोड मैप और कार्यक्रम निर्धारित किये हैं उसके आधार पर मंजिल दूर नहीं है.केवल हमें ईमानदारी और निष्ठा से काम करना है.सीएम ने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके पास सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है.यह सरकार कथनी की नहीं करनी की सरकार है.योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भेदभाव नहीं हुआ है.घर-घर लाभ पहुंचा है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अध्यक्षीय भाषण दिया.बैठक का संचालन दीपक प्रकाश कर रहे थे.बैठक में महेश पोद्दार,संजय सेठ,समीर उरांव,बीडी राम,जयंत सिन्हा,नीलकंठ सिंह मुंडा, रवींद्र राय,सरयू राय,सीपी सिंह,नीरा यादव,राज पालीवार,अमर बाउरी,लुइस मरांडी,अशोक भगत, अमित मंडल,राज सिन्हा,शेखर अग्रवाल,राधाकृष्ण किशोर,ढुल्लु महतो सत्येंद्र तिवारी,सुबोध कुमार सिंह,नवीन जायसवाल आदि मौजूद थे. जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 15 से जामताड़ा से, देवघर में समापन बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 15 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी.सीएम रघुवर दास 15 सितंबर को जामताड़ा से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा 25 सितंबर तक संथाल क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में घूमते हुए संपन्न होगी.देवघर में इसका समापन होगा. अन्य प्रमंडलों के लिए कार्यक्रम इसके बाद तय होंगे.