झारखंड:34वें नेशनल गेम्स के घोटाले के आरोपी एक्स मिनिस्टर बंधु तिर्की अरेस्ट, जेल गये

रांची:एंटी करप्शन विंग (एसीबी) ने 34वें नेशनल गेम्स घोटाले के आरोपी एक्स मिनिस्टर बंधु तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है.बंधु वे बुधवार को नेशन गेम्स घोटाला मामले में सुनवाई के लिए सिविल कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने एसीबी को बंधु की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. एसीबी टीम बंधु को अरेस्ट के बाद ऑफिस लाकर घंटो उनसे घंटों पूछताछ की. पूछताछ के बाद मेडिकल कराने के लिए बंधु तिर्की को दोबारा रांची सिविल कोर्ट में पेश किया गया.पेशी के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया. बंधु तिर्की 34वें नेशनल गेम्स घोटाला मामले में आरोपी हैं. राज्य में वर्ष 2011 में नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ था. आयोजन के पहले खेल सामग्री की खरीदी का ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी आदि के मामले सामने आये. एसीबी ने इस संबंध में एफआइआ दर्ज कर जांच शुरु की. एक्स खेल मिनिस्टर मंत्री बंधु तिर्की पर आरोप है कि उन्होंने धनबाद में दो स्क्वैश कोर्ट के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की. स्क्वैश कोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई की एक कंपनी जाइरेक्स इंटरप्राइजेज को दी गई थी. कंपनी ने 1,44,32,850 रुपये का एस्टीमेट दिया था. आयोजन समिति के महासचिव एसएम हाशमी और तत्कालीन खेल निदेशक तथा सचिव की अनुशंसा के बाद फाइल तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की के पास भेजी गई थी. बंधु तिर्की ने नीतिगत निर्णय लेते हुए 20 अक्टूबर 2008 को इसे अनुमोदित कर दिया था. इसमें कंपनी को एडवांस 50 लाख रुपये दिये गये. बाद में बिना स्वीकृति के पेमेंट के कारण वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई थी.