गिरिडीह: एक्स सीएम व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को बम विस्फोट में उड़ाने की धमकी, नक्सलियों के नाम पर लेटर भेज झारखंड छोड़ने को कहा

गिरिडीह: एक्स सीएम व जेविएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर सोमवार की रात एक धमकी भरा लेटर मिला है. लेटर में लोकसभा इलेक्शन में जेविएम कैंडिडेट को मैदान से हटाने व 23 अप्रैल से 19 मई तक झारखंड में नहीं रहने को कहा गया है. पार्टी कैंडिडेट को 48 घंटे के अंदर बैठाने कहा गया है. लेटर में चेतावनी दी गयी है कि आदेश का पालन नहीं करने पर कोडरमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर यादव की तरह गाड़ी समेत उड़ा दी जायेगी. मामले की जानकारी बाबूलाल ने मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को दी है. एक्स सीएम को भेजे गये लेटर में लिखा है बाबूलाल को भेजे गये कथित लेटर में दावा किया गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व सीएम रघुवर दास ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए नक्सलियों से समझौता किया है. समझौते में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में एतिहासिक जीत दर्ज कराने का जिम्मा भाकपा माओवादी संगठन को मिला है. संगठन की ओर से आपके 23 अप्रैल से 19 मई तक झारखंड में रहने के लिए प्रतिबंधित हैं. संगठन की ओर से आपको 48 घंटे का समय दिया जा रहा है और निर्देश दिया जाता है कि इस निर्धारित समय में आप 17वीं लोकसभा चुनाव में झारखंड में अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी को बैठा दें. आप 19 मई तक झारखंड से बाहर रहें. इसे अक्षरश पालन करें अन्यथा आपको कोडरमा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की तरह सरेआम वाहन समेत उड़ा दिया जायेगा. गिरिडीह के बरमसिया निवासी किसी अविनाश सिन्हा एडवोकेट के नाम से यह लेटर भेजा गया है. एक्स सीएम बाबूलाल ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग सरकार से की है. नक्सलियों ने बाबूलाल के बेटे की वर्ष 2007 में कर दी थी मर्डर नक्सलियों ने 26 अक्टूबर 2007 को गिरिडीह जिले के देवरी ब्लॉक के चिलखारी गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस फायरिंग में बाबूलाल के बेटे अनूप मरांडी समेत 20 लोग मारे गये थे. दर्जनों लोग जख्मी भी हुए थे. बाबूलाल के छोटे भाई नुनूलाल मरांडी बाल-बाल बच गये थे. कडोरमा में वर्ष 2018 की फरवरी में चंदवारा पुलिस स्टेशन एरिया में सलहरा रोड पर स्टोन माइंस के समीप कोडरमा डिला के पास रिमोट कंट्रोल से ऑटो में विस्फोट कर कोडरमा जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव को स्कॉर्पियो समेत उड़ा दी गयी थी. विस्फोट में शंकर यादव व उनके प्राइवेट बॉडीगार्ड कृष्णा यादव की मौत हो गयी थी. शंकर यादव झुमरी तिलैया के ढाब थाम स्थित अपने क्रशर से लौट रहे थे.